Header banner

पीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की साकार : Anita Mamgai

admin
anita 1 2

पीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की साकार : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

कार्यकर्ताओं के साथ मीरा नगर में महापौर ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात”  का 99 वां एपीसोड मीरा नगर  के बूथ सं 95 में कार्यकर्ताओं के साथ सुना । इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सम्मानित भी किया ।

anita 2 1

पी एम के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के ऐतिहासिक कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान पूरा देश जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री के विचारों को सुनता है वह अपने आप में अद्वभुद है।

यह भी पढें :ब्रेकिंग: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का निर्माण मार्च 2024 तक होगा पूरा, डाटकाली के निकट एलीवेटेड रोड के निर्माण व टनल का CM Dhami ने किया निरीक्षण

महापौर ने बताया कि नवरात्र महोत्सव पर देश की मात्रृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जो उद्वगार व्यक्त किए गये वो प्रेरणादायी है।साथ ही , मेडिकल साइंस की बदौलत ऑर्गन डोनेशन को लेकर  प्रधानमंत्री द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।महापौर ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने रेडियो को पुनर्जीवित करने का भी काम किया है। देश के दुर्गम क्षेत्रों में जहां टेलीविजन की व्यवस्था नही है वहां कार्यक्रम को सुनने के लिए लोगों द्वारा रेडियो का प्रयोग किया जा रहा है जोकि साबित करता है कि आम जन मानस में प्रधानमंत्री की बातें कितनी अहमियत रखती हैं।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

इस दौरान सुरेंद्र सुमन, सुभाष बाल्मीकि, निखिल बर्थ्वाल, ऋषि पाल, माया घने, धन बहादुर, सुंदरी कंडवाल, अनीता प्रधान, मीनू बसंते,पूनम, रीकाबरी,सोना,कमला देवी,सरस्वती, सीता देवी, रेखा रावत, शीतल छेत्री, पुष्पा छेत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

पिछड़े वर्गों के प्रति दुराग्रह है कांग्रेस का सत्याग्रह : Mahendra Bhatt

पिछड़े वर्गों के प्रति दुराग्रह है कांग्रेस का सत्याग्रह : महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने नेता के अंहकार को सही ठहराने के लिए किया जा रहा सत्याग्रह अनौचित्यपूर्ण है और यह समाज के […]
vhat

यह भी पढ़े