पीएम के लोकप्रिय कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की साकार : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)
कार्यकर्ताओं के साथ मीरा नगर में महापौर ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
ऋषिकेश/मुख्यधारा
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का 99 वां एपीसोड मीरा नगर के बूथ सं 95 में कार्यकर्ताओं के साथ सुना । इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को सम्मानित भी किया ।
पी एम के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के ऐतिहासिक कार्यक्रम ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के दौरान पूरा देश जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री के विचारों को सुनता है वह अपने आप में अद्वभुद है।
महापौर ने बताया कि नवरात्र महोत्सव पर देश की मात्रृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जो उद्वगार व्यक्त किए गये वो प्रेरणादायी है।साथ ही , मेडिकल साइंस की बदौलत ऑर्गन डोनेशन को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।महापौर ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम ने रेडियो को पुनर्जीवित करने का भी काम किया है। देश के दुर्गम क्षेत्रों में जहां टेलीविजन की व्यवस्था नही है वहां कार्यक्रम को सुनने के लिए लोगों द्वारा रेडियो का प्रयोग किया जा रहा है जोकि साबित करता है कि आम जन मानस में प्रधानमंत्री की बातें कितनी अहमियत रखती हैं।
इस दौरान सुरेंद्र सुमन, सुभाष बाल्मीकि, निखिल बर्थ्वाल, ऋषि पाल, माया घने, धन बहादुर, सुंदरी कंडवाल, अनीता प्रधान, मीनू बसंते,पूनम, रीकाबरी,सोना,कमला देवी,सरस्वती, सीता देवी, रेखा रावत, शीतल छेत्री, पुष्पा छेत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।