अच्छी खबर: गरीब मेधावी छात्रों की मदद को इंजीनियर व समाज सेवी प्रिंसी रावत (princy rawat) ने बढ़ाया हाथ। शिक्षा विभाग को प्रदान की 225 पुस्तकें - Mukhyadhara

अच्छी खबर: गरीब मेधावी छात्रों की मदद को इंजीनियर व समाज सेवी प्रिंसी रावत (princy rawat) ने बढ़ाया हाथ। शिक्षा विभाग को प्रदान की 225 पुस्तकें

admin
1653494281242

प्रतापनगर/मुख्यधारा

देवभूमि में उत्तराखंड की नारियों ने सदैव ही उत्तराखंड का नाम गर्व से ऊंचा किया है और अपने संघर्षों के बलबूते अपनी पहचान बनाने वाली हमारी पहाड़ की बेटियां भी इस क्रम में पीछे नहीं रही। ऐसा ही एक नाम नौघर, प्रतापनगर की बेटी प्रिंसी रावत (princy rawat) का है, जो लंबे समय से उत्तराखंड में महिलाओं और शोषित व्यक्तियों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत हैं।

प्रिंसी रावत (princy rawat) का नाम प्रदेशभर में उनके सामाजिक सरोकारों के लिए ख्यातिवद्ध है। इसी क्रम में प्रिंसी रावत ने देखा कि गढ़वाल में अनेक प्रतिभावान छात्र ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनकी प्रतिभा छिपी रह जाती हैं। इसी बात का संज्ञान लेते हुए प्रिंसी रावत ने एक बड़ा कदम उठाया और शिक्षा विभाग के SHAKTI (Strenghening Heart Attitude Knowledge Talent And Innovation (Inspiration Image) कार्यक्रम के तहत उपअभियान Gift A Book Campaign) में इंजीनियर एवं समाज सेविका प्रिंसी रावत (princy rawat) द्वारा भारतीय थल सेना, सैनिक स्कूल परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा एससी/ पॉलिटेक्निक भर्ती सहित लगभग 225 पुस्तकें भी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर को प्रदान की गई।

जिसे अधिकारी द्वारा आज की बैठक में करियर काउंसलिंग के गाइडेंस सेल के प्रभारी शिक्षकों विद्यार्थियों वितरित करने हेतु प्रदान किया गया। इस पुस्तक उपहार अभियान में सहयोग प्रदान करने हेतु समस्त प्रभारी करियर काउंसलिंग व गाइडेंस सेल, प्रतापनगर तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर द्वारा प्रशंसा की गई।

प्रिंसी रावत (princy rawat) ने दिखा दिया कि सामाजिक कार्य करने के लिए आपको किसी बड़े सामाजिक ओहदे (पद) की आवश्यकता नहीं है। वरन इसके विपरीत आपके भीतर समाज के लिए कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो।

Next Post

अच्छी खबर: पिथौरागढ़ की जनता को cm dhami ने दी 113.34 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने किया जनपद पिथौरागढ़ की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की 113.34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण इनर लाईन ई पास पोर्टल का किया शुभारम्भ   पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पिथौरागढ़ […]
1653490432584

यह भी पढ़े