संकल्प में नहीं होना चाहिए कोई विकल्पः पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) - Mukhyadhara

संकल्प में नहीं होना चाहिए कोई विकल्पः पुष्कर धामी (Pushkar Dhami)

admin
p 1 21

संकल्प में नहीं होना चाहिए कोई विकल्पः पुष्कर धामी (Pushkar Dhami)

मुख्यमंत्री ने किया ’’विकल्प रहित संकल्प’’ भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित

देहरादून / मुख्यधारा 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जीवन में हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन लक्ष्यों को संकल्प तक पहुंचाने के लिए हमें मेहनत करनी चाहिए और किसी भी संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए, क्योंकि जिस संकल्प में विकल्प नहीं होता वह संकल्प अवश्य पूर्ण होता है और हम इसी ’’विकल्प रहित संकल्प’’ को लेकर ’’21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक’’ बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित ’’विकल्प रहित संकल्प’’ भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

p 1 20

यह भी पढें : 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर (Rudranath Temple) के कपाट

’’युवा संकल्प’’ की अलख जलाये रखने के उद्देश्य से उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ’’विकल्प रहित संकल्प’’ परिवार के तत्वावधान में ’’21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन वीडियो माध्यम से प्रतिभाग किया था। निर्णायक मंडल की ओर से अंतिम चरण में शीर्ष 5 प्रविष्टियों में से प्रथम तीन प्रविष्टियों के साथ ही अन्य दो को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था।

बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में  प्रथम दुर्गेश अमोली, द्वितीय शाम्भवी मुरारी, तृतीय विनय कुमार, चतुर्थ आयुषी पांडे, तथा पंचम प्रज्ञा पंत को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढें : 12 मई को खुलेंगे भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट

 

Next Post

सीएम धामी ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ठ (Saurabh Vashishtha) और उनके परिजनों से की भेंट

सीएम धामी ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ठ (Saurabh Vashishtha) और उनके परिजनों से की भेंट सौरभ की रिहाई को बताया विश्व में भारत की पहचान की बढ़ती ताकत। उनकी रिहाई मोदी है तो मुमकिन है का भी स्पष्ट […]
p 1 22

यह भी पढ़े