पौड़ी/मुख्यधारा
प्रधान संगठन के प्रति उदासीनता व कोई रुचि न लिए जाने से नाखुश कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधानों ने प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत (pramod rawat) को हटा दिया है।
कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधानगणों द्वारा प्रधान संघठन कल्जीखाल के अध्यक्ष प्रमोद रावत (pramod rawat) को पद से हटा दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है।
प्रधानगणों का कहना है कि बीती 27 मई 2022 को प्रधान गणों की एक अतिआवश्यक बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में वर्तमान अध्यक्ष प्रधान संघठन प्रमोद रावत (pramod rawat) को सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रमोद द्वारा प्रधान संगठन के प्रति कोई रुची नहीं ली जा रही है। जो भी कार्य किये जा रहे हैं, वह व्यक्तिगत स्वार्थ के होते हैं।
प्रधानगणों ने यह भी कहा है कि प्रमोद रावत (pramod rawat) के द्वारा अपने ग्राम सभा में एक गरीब अनुसूचित जाति के परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौच के बाद उनके ऊपर एस0सी0/एस0टी0 के अंतगत उन पर केस दर्ज किया गया था, जिसके कारण प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमोद रावत को जेल जाना पड़ा। इससे सभी प्रधानों की व विकासखण्ड की छवि धूमिल हुई है।
प्रधानों का तर्क है कि प्रमोद रावत (pramod rawat) वर्तमान प्रधान संगठन अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रधान एवं विकासखण्ड के हित में नहीं है।