Header banner

डोईवाला महाविद्यालय में प्री-पीएचडी अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित 

admin
IMG 20250303 WA0013
  • डोईवाला महाविद्यालय में प्री-पीएचडी अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित 

डोईवाला/मुख्यधारा

आज 3 मार्च 2025 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में विधिवत रूप से प्री- पीएचडी कोर्स का शुभारंभ हो गया।

आज अभिविन्यास कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया की श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा डोईवाला महाविद्यालय को प्री पीएचडी कोर्स वर्क के लिए अध्ययन केंद्र के रूप में चुना गया है।

इस हेतु डोईवाला महाविद्यालय एवं रायपुर महाविद्यालय के 40 पीएचडी छात्र विभिन्न विषयों में इस कोर्स में अध्ययन करेंगे।

IMG 20250303 WA0012

इस अभिविन्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित उत्तराखंड के प्रसिद्ध पादप वैज्ञानिक प्रोफेसर जीएस रजवार ने अपने उद्बोधन में छात्रों को नसीहत दी कि उनको शोध नीति शास्त्र एवं नवाचार का प्रयोग करते हुए सामान्य जनजीवन एवं जनमानस की समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत शोध अपनाना चाहिए।

डॉ. त्रिभुवन चंद्र ने प्री- पीएचडी पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय की नैतिक आचार संहिता और अनुशासन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ वंदना गौड़ ने विश्वविद्यालय के पीएचडी अध्यादेश के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट ने प्रथम बार आयोजित हो रहे इस कोर्स का हिस्सा बन रहे छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। अंत में डॉ वल्लरी कुकरेती ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नर्वदेश्वर शुक्ला, डॉ राखी पंचोला, डॉ पंकज पांडे डॉ संजीव नेगी, डॉ कामना लोहानी, डॉ अंजली वर्मा, डॉ अनिल भट्ट, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ शशि वाला उनियाल, डॉ अफरोज इकबाल, डॉ राकेश भट्ट, डॉ संगीता रावत, डॉ प्रभा विष्ट, डॉ सतीश चंद्र पंत, डॉ शिव कुमार लाल, डॉ पूरन सिंह खाती, एवं डॉ सुजाता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े