Header banner

ब्रेकिंग: राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ (Draupadi Murmu) आज देहरादून में, व्यवस्थाएं हुई चाक-चौबंद। 5 घंटे डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक 

admin
Draupadi Murmu President

राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ (Draupadi Murmu) आज देहरादून में, व्यवस्थाएं हुई चाक-चौबंद, 5 घंटे डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

देहरादून/मुख्यधारा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज पहली बार देहरादून दौरे पर आ रही हैं। वह शाम 3:40 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेंगी और राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी। शाम को मुख्यमंत्री आवास पर उनका अभिनंदन समारोह आयोजित होगा। तत्पश्चात राजभवन लौटकर वह विश्राम करेंगीं।

राष्ट्रपति कई प्रोजेक्टों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय दौरे पर आज देहरादून पहुंच रही हैं। इस दौरान वह 9 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगी।
9 दिसंबर को वह राजभवन में नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ करेंगी। तत्पश्चात वह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगी। सायं दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। तत्पश्चात वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

  • 4.5 मेगावाट की काली गंगा दो।
  • 132/33 केवी सब स्टेशन हरिद्वार।
  • सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल साइंस और रिसर्च इंस्टीट्यूट, अल्मोड़ा।

 

  • इन परियोजनाओं होगा शिलान्यास
  • चीला पावर हाउस के ऊर्जा विभाग में आरएमयू की स्थापना।
  • मंगलौर में सब स्टेशन।
  • देहरादून में भूमिगत एचटी व एलटी बिजली की लाइन नेटवर्क।
  • स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग कार्यालय परिसर।
  • राजकीय पॉलिटेक्टिक कॉलेज नरेंद्रनगर में दूसरे चरण के निर्माण कार्य।
  • टनकपुर बस टर्मिनल।

पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल

राष्ट्रपति, भारत गणराज्य द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपति आगमन की पूर्व संध्या पर फुल ड्रेस रिहर्सल कि गई। जिसके पश्चात पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों व निरीक्षकों की पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी।

DGP द्वारा डी-ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

FB IMG 1670470543231
ब्रीफिंग में DGP अशोक कुमार, वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक, ए0पी0 अंशुमन, (पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना / सुरक्षा), कृष्ण कुमार वी0के0 (पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा), करन सिंह नगन्याल (पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र) दिलीप सिंह कुँवर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

राष्ट्रपति आगमन को लेकर 9 दिसंबर को जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार मसूरी, न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बायपास रोड और दूर यूनिवर्सिटी रोड पर दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डायवर्जन और जीरो जॉन रहेगा।
देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से दून विश्वविद्यालय रूट पर दो बार फ्लीट गुजरने से आधे घंटे से लेकर 40 मिनट पहले जीरो जोन रहेगा।
इसके अलावा मसूरी मेन रोड, न्यू कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, हरिद्वार बायपास रोड और दून विश्वविद्यालय रोड पर डायवर्जन और जीरो जोन के लिए बैरिकेटिंग लगाई गई है।
पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि दिन के 12:00 से 5:00 शाम तक शहर के मुख्य मार्गो से आवाजाही करने से बचें।
FB IMG 1670470520657
इसके अलावा सड़कों पर अनावश्यक पार्क नहीं करने की अपील की गई है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि कोई वाहन सड़क पर पार्किंग किया हुआ पाया गया तो उन्हें क्रेन से हटा दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने स्कूलों से सहयोग करने की अपील की है। इसके लिए 12:00 बजे से पहले स्कूलों की छुट्टी करने के लिए कहा गया है, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा ना हो सके।
Next Post

गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव की मतगणना शुरू, पांच राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे

गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) चुनाव की मतगणना शुरू, पांच राज्यों के उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे मुख्यधारा दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजों के बाद आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई […]
election 1

यह भी पढ़े