मुख्यधारा/देहरादून
प्रीतम सिंह (pritam singh) के कांग्रेस छोडऩे की फर्जी खबरें चल रही हैं। यहां तक कि आज उनके इस्तीफे देने की भी अफवाहें चलीं, लेकिन इन अफवाहों को खारिज करते हुए प्रीतम सिंह ने इन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इच्छा है कि मैं कांग्रेस से चला जाऊं, उनकी कभी मुराद पूरी नहीं होगी।
दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद प्रीतम सिंह पर गुटबाजी के आरोप लगाए गए। इन आरोपों से प्रीतम सिंह (pritam singh) खासे नाराज हुए और उन्होंने गुटबाजी के आरोपों की जांच कराने की मांग कर डाली। यही नहीं उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि उनकी भूमिका कहीं भी गुटबाजी में पाई गई, तो वे विधायकी से इस्तीफा दे देंगे।
हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की तैनाती की। हालांकि उन्होंने इसका सीधे तौर पर विरोध तो नहीं किया, किंतु उनके समर्थकों ने प्रीतम सिंह (pritam singh) की अनदेखी का आरोप जरूर लगाया।
प्रीतम सिंह (pritam singh) के कांग्रेस छोडऩे के सवाल पर उन्होंने अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए कहा कि उनके पिता आठ बार के विधायक रहे हैं, जबकि वे स्वयं छठी बार के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जिस परिवार को 14 बार अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला हो, वह कांग्रेस छोडऩे की बात सोच भी नहीं सकता।
उनका कहना था कि यदि उन्हें पता होता कि उनके खिलाफ ऐसी साजिशें कौन कर रहा है तो वे उसे अब तक मानहानि का नोटिस भेज देते।
उन्होंने कहा कि उनका कभी भाजपा के किसी भी नेता से कोई संपर्क नहीं रहा। जहां तक बात उनके पुत्र के राजनीति में आने का सवाल है तो यह फैसला मैं उसी पर छोड़ता हूं। प्रीतम सिंह ने कहा कि मेरे पुत्र को करीब नौ लाख रुपए मासिक पैकेज मिलता था, किंतु समाज सेवा की धुन के चलते उसने उसे छोड़ दिया। अगर राजनीति में आना चाहेगा तो उसका यह हक है, किंतु उसे राजनीति में स्थापित करने के लिए मैं ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकता, जैसे उनके लिए साजिशन अफवाहें चल रही हैं।
उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग जरूर चाहते होंगे कि ये लोग 14 बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तो अब उन्हें यहां से चले जाना चाहिए, यह मुराद मैं उनकी कभी पूरी नहीं होने दूंगा।
बहरहाल, प्रीतम सिंह (pritam singh) के बयान सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि उनके खिलाफ कोई सुनियोजित साजिश चल ही है, जिसका पर्दाफाश आने वाले दिनों में हो सकता है।
यह भी पढें: दु:खद: यमकेश्वर का लाल सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद (shaheed)
यह भी पढें: देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में अधिकारियों के बंपर तबादले (transfer)। देखें सूची