- राज्य स्थापना दिवस पर 252 आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
- राज्य स्थापना दिवस पर नवनिर्मित 126.00लाख की लागत से बना कार्यलय भवन का किया लोकार्पण
- रंगारंग कार्यक्रमों के साथ डोम धाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस
नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला
उतराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस पर नगर पंचायत समेत विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जहां रंवाई घाटी के पुरोला, मोरी, नौगांव व बड़कोट के लगभग 252 चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को स्मृति चिन्ह व शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने 126.00 लाख से निर्मित दो मंजिले कार्यालय भवन का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया।
नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व तहसील प्रांगण में प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने माला पहना कर पुरोला व मोरी के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।
वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए दर्जनों लोगों को भी सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर बीएल जुवांठा राजकीय महा विद्यालय सहित इंटर कॉलेजों में छात्रों ने सफाई अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमो व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन सिंह नेगी ने आंदोलनकारियों को सम्मानित करते हुए बाहर से आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र राणा, सकल चंद रावत, व्यावर मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, युद्ववीर सिंह रावत, जशोदा राणा, महावीर रंवाल्टा, बिरेंद्र पयाल, खिलान्द विजल्वाण, रोजी सिंह सौंदाण, राजपाल पंवार, जयेंद्र सिंह राणा, पृथ्वीराज कपूर समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।