पुरोला : हल चला रहे तीन युवकों पर जंगली सुअर ने किया हमला, एक गंभीर घायल
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
रवाईं घाटी के पुरोला विकासखण्ड के भद्राली गांव में मंगलवार की सुबह खेतों में हल चला रहे तीन लोगों पर जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया, जिनको ग्रामीणों ने तत्काल उपजिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया। जिनमें से एक गम्भीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि दो सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना आज मंगलवार सुबह की है, जब पुरोला के भद्राली गांव के शांति राम पुत्र गन्दरू लाल, प्रदीप पुत्र नौनयालू व तनिष पुत्र जगजीवन अपने खेतों में हल चला रहे थे कि अचानक जंगली सूअर ने एक के बाद एक पर हमला कर दिया व बुरी तरह घायल कर दिया, जिनमे 52 वर्षीय शांति राम गम्भीर घायल हो गए, जबकि अन्य दो सामान्य घायल हुए हैं।
ग्रामीण राजपाल पंवार ने बताया कि सुअर का हमला इतना आक्रामक था कि आस-पास खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों के हल्ला करने पर भी नहीं भागा और युवकों को घायल करता रहा। ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर किसी तरह से युवकों को सुअर के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां सामान्य घायल प्रदीप व तनिष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि गम्भीर घायल शान्ति राम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है।
गांव के रविन्द्र रावत, रोशन, बिनोद आदि ने बताया कि जंगली सुअरों ने उनके खेतो में खड़ी फसल तो पहले ही बर्बाद कर दी थी, अब ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। अब अकेले खेतों में काम करने से भी डर लग रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली जानवरों से ग्रामीणों की फसलों की सुरक्षा के साथ ही वन्यजीव संघर्ष में घायल ग्रामीणों को उचित मुआवजे की मांग की है।