न्यूज डेस्क
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल (ratan lal) को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने उन्हें शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था। आज सुबह राजधानी दिल्ली में वाम दलों से संबद्ध छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने हिंदू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल (ratan lal) की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय के बाहर प्रदर्शन किया।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रतन लाल (ratan lal) हिंदू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर हैं। पुलिस को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने की शिकायत मिली थी, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का अपमान करना और ठेस पहुंचाना था।