उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती : धामी

admin
p 1 77

उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती : धामी

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 2000 रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती की जाएगी। मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें, इसके लिए राज्य और जनपद स्तरों पर कैंप लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड निकाय चुनाव : भाजपा ने सभी 11 मेयर प्रत्याशी उतारे, देहरादून में सौरभ थपलियाल और कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल आमने-सामने, रोमांचक होगी जंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। सेना द्वारा राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Next Post

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य अतिथि गृहों को भुगतान के आधार पर पर्यटकों को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य अतिथि गृहों को भुगतान के आधार पर पर्यटकों को भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जलापूर्ति योजनाओं में वॉटर रिसाइकलिंग अनिवार्य सरकारी भवन ग्रीन बिल्डिंग के रूप में निर्मित होंगे सरकारी भवनो में बेसमेंट […]
r 1 37

यह भी पढ़े