Header banner

बड़ी खबर: इस IAS अधिकारी की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (rekha arya) ने की CM Dhami और मुख्य सचिव से शिकायत। सख्त कार्रवाई की मांग

admin
IMG 20220622 WA0045
  • मंत्री रेखा आर्या (rekha arya) ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जताई नाराजगी, कहा खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे पर की जाए सख्त कार्यवाही
  • खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे ने जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन सहित किये 5 जिलापूर्ति अधिकारीयों के स्थानातरण तो खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया ‘रूल ऑफ बिज़नेस का उल्लंघन’ और निरस्त किया स्थानांतरण आदेश
  • खाद्य आयुक्त द्वारा शासन एवं मंत्रालय के अनुमोदन के बिना ट्रांसफर आदेश जारी करना ट्रांसफर एक्ट का भी उल्लंघन: (rekha arya)
  • ऐसा क्या निजी स्वार्थ रहा कि कमेटी की बैठक कराने से लेकर आदेश निर्गत कर जिलाधिकारियों तक भेजने में लगा मात्र डेढ़ घंटे का समय: रेखा
  •  मंत्री रेखा आर्या द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कराया गया पूरे मामले से अवगत

देहरादून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या (rekha arya) ने खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे द्वारा नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रूप से अवकाश पर भेजे जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है, जिसे लेकर मंत्री ने खाद्य आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि उक्त विषय को मेरे संज्ञान में लाये बिना आयुक्त खाद्य द्वारा की गई कार्यवाही को तत्काल निरस्त किया जाता है। यह कारवाही बेहद ही खेदजनक और रूल्स ऑफ बिजनेस का घोर उल्लंघन है।

1655962988519

मंत्री (rekha arya) ने कहा कि विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बिना इस तरह की कार्यवाही का किया जाना मनमानी एवं एकाधिकार प्रतीत है। मंत्री ने कहा कि खाद्य आयुक्त की इस कार्यवाही को बिल्कुल भी उचित नही ठहराया जा सकता है।

वहीं दूसरी और खाद्य आयुक्त को मंत्री (rekha arya) द्वारा दिये गए निर्देशों के बाबजूद भी आयुक्त खाद्य सचिन कुर्वे ने उक्त कारवाही पर कोई अमल नहीं किया, बल्कि उनके जरिये राज्य के 6 जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए।

खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्यवाही पर मंत्री रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी वक्त करते हुए खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर जवाब देने को कहा है।

खाद्य मंत्री(rekha arya) ने सचिन क़ुर्बे को लिखे अपने पत्र में कहा कि आपके द्वारा जिलापूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश शासन व विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बिना जारी किए गए हैं। अतः इन स्थानातरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

1655963026521

बताते चलें कि खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे द्वारा बीते 20 जून को खाद्य मंत्री रेखा आर्या को बिना बताए नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य रुप से अवकाश पर भेजे जाने का आदेश जारी कर दिया गया था, जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी वक्त करते हुए खाद्य आयुक्त द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाही को बेहद ही खेदजनक बताया। साथ ही खाद्य आयुक्त को स्पस्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, किंतु खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे ने स्पस्टीकरण ना देते हुए 6 जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या (rekha arya) ने उक्त विषय को बेहद गंभीरता के साथ लेते हुए मुख्य सचिव को पत्र जारी किया। अपने पत्र में मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी को उनके दायित्व दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे ने उनके आदेशो का अनुपालन अभी तक नहीं किया है, जो कि विभागीय मंत्री के अधिकार क्षेत्र के अतिक्रमण होने के साथ रूल ऑफ बिजनेस का भी उल्लंघन है, बल्कि इससे इतर खाद्य आयुक्त द्वारा अन्य 6 जिलापूर्ति अधिकारीयों के स्थानंनातरण आदेश जारी करना उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है!

मंत्री (rekha arya) ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि खाद्य आयुक्त सचिन क़ुर्बे द्वारा किये गए इस तरह की कृत्य का तत्काल संज्ञान लेने के साथ सख्त कार्यवाही की जाए।

Next Post

सीयूईटी यूजी (CUET-UG) परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से होगा, एनटीए ने जारी किया नोटिफिकेशन

मुख्यधारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) परीक्षा की डेट जारी कर दी है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। एनटीए ने नोटिफिकेशन में कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों […]
IMG 20220623 WA0035

यह भी पढ़े