15 हजार में डोल गया इस अधिकारी का ईमान। विजिलेंस ने दबोचा
आज उस समय अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सैनी के घर में सन्नाटा पसर गया, जब परिजनों को खबर मिली कि सैनी को 15 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रानीखेत के एक शिक्षक नंदन सिंह परिहार ने जगमोहन सिंह सैनी की शिकायत विजिलेंस से की थी। सैनी पर आरोप था कि शिक्षा विभाग में जांच के एक मामले को निपटाने के एवज में उन्होंने रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस में शिकायत पहुंचने के बाद आज सायं सैनी को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम उनके घर पहुंची। जहां विजिलेंस टीम ने करीब पौने दो लाख रुपए कैश बरामद किया है। इस घटना के बाद से सैनी के घर में सन्नाटा पसर गया है।