Header banner

ऋषिकेश: आईएसबीटी क्षेत्र में महापौर ने किया High Mast का उदघाटन

admin
anita 4

ऋषिकेश: आईएसबीटी क्षेत्र में महापौर ने किया हाई मास्ट (High Mast) का उदघाटन

पीएम, सीएम के नेतृत्व में प्रदेश में सरपट हो रहा विकास: अनिता ममगाई

ऋषिकेश/ मुख्यधारा

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने वार्ड संख्या छ के अंतर्गत आईएसबीटी क्षेत्र में हाई मास्ट का उद्वाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे रात्रि में आवागमन में सुगमता के साथ वाहनों में बेटरी चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगेगा।  मोटर व्यवसायियों की मांग पर मेयर ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आई एस बी टी क्षेत्र मे हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: UKPSC की इस परीक्षा में नकल करने वालों की सूची जारी

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मोजूद उपस्थिति से तीर्थ नगरी को विकसित शहर बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। इस हाईमास्ट के लग जाने से रात में बस स्टैंड परिसर में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों  को सुविधा होगी।साथ ही, यहाँ होने वाली चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया इन PCS अधिकारियों का स्थानांतरण (PCS transfer in Uttarakhand), हिमांशु कफल्टिया बने UKSSSC के परीक्षा नियंत्रक

मेयर ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों से अपील की कि चारधाम यात्रा शुरु होने को है ।ऋषिकेश में यात्रा का मुख्य पड़ाव होने की वजह से यहां तमाम व्यवस्थाओं को चाकचोबंद बनाया जायेगा। शहर के साथ आई एस बी टी सबसे महत्वपूर्ण  क्षेत्र है यहाँ सफाई व्यवस्था बनाने में नगर निगम का सहयोग करें। घरों से निकलने वाले कचरे को निगम के वाहनों में ही डालें। खुले प्लाट, नालियों, नालों में कचरा न डालें।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें एक नजर में

इस दौरान पार्षद चेतन चौहान, मदन कोठारी,चरणजीत काजू, हरि सिंह रागढ़, पुरुषोत्तम जोशी, सुरेंद्र बर्थ्वाल,  रमेश, जीतू गुरी, दिलीप, भारत, कैलाश सेमवाल, ओम प्रकाश बरमोला, जसवंत वर्मा, दीपक वर्मा, तेजपाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: Nanda Gaura Scheme का लाभ लेने को 193 लोगों ने बना दिए फर्जी आय प्रमाण पत्र

ब्रेकिंग: नन्दा गौरा योजना (Nanda Gaura Scheme) का लाभ लेने को 193 लोगों ने बना दिए फर्जी आय प्रमाण पत्र नन्दा गौरा योजना के प्रथम व दितीय चरण के अन्तर्गत फर्जी आय प्रमाण पत्र के 193 मामले आए सामने हरिद्वार/मुख्यधारा  […]
breaking

यह भी पढ़े