Header banner

आस्था: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (saina nehwal) पिता के साथ पहुंची बदरी-केदारनाथ धाम, की पूजा-अर्चना

admin
IMG 20220522 WA0021

चमोली। भारतीय बैडमिंटन की प्रसिद्ध खिलाड़ी साइना नेहवाल (saina nehwal) ने रविवार को पिता हरवीर सिंह नेहवाल के साथ बदरीनाथ व केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर बदरी केदार मंदिर समिति की अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारपुरी पहुंचने पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (saina nehwal) का स्वागत किया और उन्हें बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया।

साइना ने बाबा केदारनाम धाम में दर्शन करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। साइना ने कहा कि वह खुशनसीब है कि उसे बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला, बाबा केदार सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करें।

FB IMG 1653239425549

इस मौके पर साइना ने केदारनाथ धाम की पवित्रता और यहां की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा की।

पूजा और दर्शन के बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंची। जहां उन्होंने बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर समिति ने उन्हें प्रसाद स्वरूप तुलसी जी की माला और बद्रीनाथ जी के अंग वस्त्र भी भेंट किए। इसके बाद वह वापस लौट गई

FB IMG 1653239421175

बता दें कि साइना नेहवाल(saina nehwal) ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

Next Post

एक नजर: फिर चिढा ड्रैगन (dregon), पीएम मोदी सम्मेलन में शामिल होने जापान पहुंचे, जानिए 'क्वाड' के नाम पर क्यों भड़क जाता है चीन

शंभू नाथ गौतम चीन ऐसा देश है जो चाहता है कि पूरी दुनिया उसके तरीके से ही चले। पड़ोसी चीन का तानाशाही रवैया तिब्बत, जापान और भारत के लिए शुरू से ही सिरदर्द रहा है। हाल के वर्षों में चीन […]
IMG 20220523 WA0002

यह भी पढ़े