Header banner

स्कूल फीस मामला : शासन ने जारी किया नया शासनादेश। इस सत्र में नहीं बढ़ाई जाएगी फीस

admin
fee matter

देहरादून। भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद दिए गए फैसले के बाद सोमवार को शासन ने नया शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि निजी स्कूल इस सत्र में फीस नहीं बढ़ाएंगे और न ही फीस देने में देरी होने पर किसी छात्र का नाम काटा जाएगा।
सोमवार को सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले निजी स्कूल ट्यूशन फीस ले सकते हैं। कहा गया है कि यदि किसी को फीस देने में देरी हो जाती है तो इस कारण से बच्चे का नाम नहीं काटा जा सकता। आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दइौरान स्कूलों को अपने शिक्षकों व अन्य स्टाफ को वेतन देना है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले स्कूल ट्यूशन फीस ले सकते हैं। हालांकि वे केवल एक माह की फीस ही ले सकेंगे। यदि स्कूलों द्वारा अतिरिक्त विषय भी पढ़ाया जाता है तो उसकी फीस भी ली जा सकती है। ये नियम सभी शासकीय, अशासकीय, आर्थिक मदद प्राप्त और निजी बोर्डिंग व अन्य सभी निजी स्कूलों पर लागू होगा।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी शासन ने इसी तरह का शासनादेश जारी किया था, लेकिन उसके बाद भी कुछ निजी स्कूलों की शिकायत आई थी वे मैसेज के द्वारा फीस का दबाव बना रहे थे इस पर भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को दोबारा से इस मामले को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।

इस बीच निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट चले गए। इस पर सुप्रीम कोर्ट में भी एक बार सुनवाई हो चुकी है और उन्होंने भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह को अभिभावकों की ओर से अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है।
बताते चलें कि कुंवर जपेंद्र सिंह की इस मुहिम में उन्हें प्रदेशभर से खासी सराहना मिली है।

यह भी पढें : दु:खद खबर : साकनीधार के पास कार खाई में गिरी। दो की मौत, दो जख्मी

यह भी पढें : उत्तराखंड में आज 58 संक्रमित/अब तक 28 संक्रमितों की मौत/स्वस्थ 1521

यह भी पढ़ें : दु:खद खबर : गढ़वाली संस्कृति के पुरोधा जीत सिंह नेगी का निधन। गढ़वाली लोकगायकी के नींव के पत्थर थे नेगी

Next Post

भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उक्रांद ने दिया ब्रिडकुल कालाढुंगी कार्यालय के समक्ष धरना

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने कालाढुंगी रोड स्थित ब्रिडकुल कार्यालय में चल्थी पुल निर्माण में भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बताया कि ब्रिडकुल के प्रबंधन ने […]
ukd 1

यह भी पढ़े