प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों और ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन - Mukhyadhara

प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों और ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन

admin
c 1 38

प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों और ईवीएम का दूसरा रेंडमाइजेशन

चमोली / मुख्यधारा

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए तैनात कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव के लिए 210 पोलिंग बूथ बनाए गए है। इन सभी बूथों पर मतदान कार्मिकों की तैनाती 10 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 230 पार्टियां बनाई गई है, जिसमें 920 कार्मिक शामिल है। इसमे पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय और तृतीय मतदान कार्मिक शामिल है। इसके अतिरिक्त एक-एक महिला और दिव्यांग बूथ के लिए भी रिजर्व सहित चार पार्टियों का चयन किया गया।

c 1 37

होम वोटिंग को संपन्न कराने के लिए 25 पोलिंग पार्टियों के सापेक्ष 20 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 30 पार्टियां चयनित की गई। क्रिटिकल बूथों के लिए 26 माइक्रो आब्जर्वर के सापेक्ष आरक्षित सहित कुल 39 माइक्रो आब्जर्वर चयनित किए गए। होम वोटिंग के लिए 28 जून को कार्मिकों का प्रशिक्षण और 29 जून को होम वोटिंग होगी। जबकि पोलिंग कार्मिकों को 01 और 02 जुलाई को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीसरे रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को बूथ आवंटित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में आज भारत-इंग्लैंड का होगा मुकाबला

 रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, सहायक नोडल कार्मिक कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि उपस्थित थे।

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का हुआ दूसरा रेंडमाइजेशन

वही दूसरी ओर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना और राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान बीजेपी के रवीन्द्र सिंह नेगी, गोविंद सिंह भुजवाल, कांग्रेस के मदन लोहानी, सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी हिम्मत सिंह नेगी, आप पार्टी के अनूप रावत, निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि विश्वनाथ खाली, सीपीआई के ज्ञानेंद्र खंतवाल सहित नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की भेंट

सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से की भेंट केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने प्रसिद्ध कैंची धाम बाईपास के निर्माण के लिये प्रदान की सैद्धांतिक सहमति। देहरादून-मसूरी की संयोजकता वाले 40 कि.मी. लम्बे सड़क परियोजना एवं […]
d 1 28

यह भी पढ़े