अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार का महापौर ने किया अभिनंदन - Mukhyadhara

अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार का महापौर ने किया अभिनंदन

admin
PicsArt 11 25 12.50.31

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक अतुल कुमार चौकसे का तीर्थ नगरी पहुंचने पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

गंगोत्री से गंगासागर तक पर्यावरण की सुरक्षा एवं युवाओं में अवसाद की भावना को दूर करने के उद्देश्य को लेकर एक बेहद लंबी यात्रा पर निकले 35 अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार एवं 71 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता अतुल कुमार बीती रात तीर्थ नगरी के गंगा तट त्रिवेणी घाट पहुंचे जहां महापौर द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया।

PicsArt 11 25 12.50.14

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि मन में विश्वास और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो किसी भी दुश्वर कार्य को मुमकिन बनाया जा सकता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय धावक अतुल कुमार को उनके गंतव्य की ओर रवाना करने से पूर्व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा निश्चित ही गंगा और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में लोगों को जागरूक करने में सफल रहेगी।

PicsArt 11 25 12.51.02

साथ ही वह युवाओं में उत्पन्न हो रही अवसाद की भावना को दूर करने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं वह निश्चित ही एक सराहनीय कदम है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक अतुल कुमार ने बताया कि विगत 6 नवंबर को गोमुख गंगोत्री ग्लेशियर से उन्होंने अपनी यात्रा को आरंभ किया था।

इससे पूर्व वह वर्ष 2018 में उतर अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान मे 55 डिग्री सेल्सियस के तापमान में दौड़ लगाकर तिरंगा लहराया लहरा चुके हैं।

वर्ष 2017 में नुबरा बेली सियाचिन मार्ग से उन्होंने खडूंगला टाप को 20000 फीट की उचाई में दौड़ते हुए पार किया था।

इस दौरान ऋषिकेश के स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर पंडित रवि शास्त्री,अमित गांधी, राम चौबे, रमाकांत भारद्वाज ,अभिषेक शर्मा ,राहुल शर्मा दिनेश जोशी ,पंकज शर्मा ,अनिल कैंतूरा, अजय बिष्ट आदि मोजूद रहे।

 

यह पढ़े : केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मसूरी टनल के दिसम्बर माह में शिलान्यास किये जाने को लेकर मंत्री गणेश जोशी को किया आश्वस्त

 

यह पढ़े :ब्रेकिंग : देहरादून में फिर PM मोदी की विशाल रैली की तैयारियां शुरू। आगामी तीन दिसंबर को आ सकते हैं यहां

Next Post

जानिए BJP प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही कड़ी भर्त्सना!

देहरादून/मुख्यधारा बीजेपी, कांग्रेस, यूकेडी, आप के कार्यकर्ताओं, पहाड़ी नॉन पहाड़ी, सभी जाति धर्म के लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान की कड़ी भर्त्सना की है। बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने एक टीवी चैनल की डिबेट […]
Screenshot 20211125 133203 Samsung Internet

यह भी पढ़े