सड़क निर्माण के कार्य में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश : चौहान  - Mukhyadhara

सड़क निर्माण के कार्य में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश : चौहान 

admin
WhatsApp Image 2021 08 18 at 4.26.30 PM 1

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

विकासखण्ड भैसियाछाना के दूरस्थ क्षेत्र जमरानी बैंड-बेलवाल गांव मोटर मार्ग का भूमि पूजन आज विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने कहा कि रीठागाड़ पट्टी क्षेत्र की सड़क को लेकर बहुत पुरानी मॉग आज पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास हेतु सड़कों का निर्माण प्रत्येक गॉव स्तर तक पहुॅचे यह सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के प्रत्येक गॉव को मोटर मार्ग से जोड़ा जाय। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सड़क सम्मलित है जिन्हें पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 08 18 at 4.26.31 PM

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से इससे लाभान्वित होने वाले गॉवों का विकास सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य तीव्र गति व गुणवत्ता के साथ किया जाय। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उपाध्यक्ष का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रीय जनता ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2021 08 18 at 4.26.33 PM

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर रमा देवी आर्य के नेतृत्व मे दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर  पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द पिलख्वाल, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, मण्डल महामंत्री मंगल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन सिंह, ग्राम प्रधान धीरज नेगी, गणेश चम्याल, लक्ष्मण सिंह, भगवान सिंह चम्याल, नन्दन नेगी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सैकड़ों कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विधानसभा उपाध्यक्ष के जन सम्पर्क अधिकारी सुरेश भट्ट ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मुख्य अतिथि एवं माननीय सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में 19 अगस्त, 2021 को प्रातः 11 बजे से सल्ला भाटकोट-सुकना सल्यूडी मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया जायेगा।

Next Post

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : 37 लाभार्थियों को 1.15 करोड़ की ऋण योजनाओं की मंजूरी : कुंवर

चमोली/मुख्यधारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 37 लाभार्थियों का चयन करते हुए 1.15 करोड़ की ऋण योजनाओं को मंजूरी दी गई। विकास भवन सभागार में दो दिनों से चल रहे साक्षात्कार में बुधवार को 59 आवेदकों को बुलाया गया था। […]
DSC 0661

यह भी पढ़े