शहीद दुर्गा मल्ल (Shaheed Durga Malla) रा.पीजी कॉलेज डोईवाला में भूगोल विभाग व नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी देहरादून के तत्वाधान में संगोष्ठी आयोजित
डोईवाला/मुख्यधारा
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय पीजी कॉलेज डोईवाला देहरादून में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत भूगोल विभाग और नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी देहरादून के तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, वार्ड डॉक्टर अभिषेक वैज्ञानिक एनआरएसए मुख्य थे।उन्होंने सेटेलाइट के माध्यम से किस प्रकार से हम धरती के प्रत्येक क्षेत्र के बारे में सटीक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
डॉक्टर अभिषेक ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के इतिहास धरती के आकाश में जो सेटेलाइट हैं, वह किस प्रकार से कार्य कर रहे हैं। हम 59 जाटों के माध्यम से किस प्रकार डाटा प्राप्त करते हैं और उस डाटा प्रणाली के माध्यम से सरकार और शोध के माध्यम से अपनी योजनाएं बना सकते हैं, जिसमें बहुत कम समय लगता है।
प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि किस प्रकार हिमालई ग्लेशियर पिघल रहे हैं। वहां हिमालय झील बन रही है और उसका झीलों का टूटना निचली घाटी क्षेत्रों में किस प्रकार तबाही मचाती है, जिससे जनधन की बहुत हानि होती है, लेकिन सैटेलाइट के माध्यम से हम विगत वर्षों का और आगे के जो पूर्व नुकसान के बारे में ज्ञात कर सकते हैं और उससे भविष्य की जो योजनाएं बनती है, उसका सही ढंग से विश्लेषण किया जाता है। ताकि भविष्य में कोई भी जनधन की हानि न हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ डीसी नैनवाल प्राचार्य ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्रों से अनुरोध किया कि वे अनुशासन बनाए रखें।