Header banner

एसजीआरआरयू के अंग्रेजी विभाग ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

admin
s 1 14

एसजीआरआरयू के अंग्रेजी विभाग ने किया पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के अंग्रेजी विभाग के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का मुख्य विषय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत महिला सशक्तिकरण रखा गया।
पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की डीन प्रोफेसर डॉ प्रीति तिवारी ने किया।

s 1 13

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण : शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को 31 मार्च, 2025 तक पंजीकृत करने के निर्देश

इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित इस पोस्टर प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के 20 छात्रों ने भाग लिया, छात्रों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए रचनात्मक पोस्टर बनाएं।

प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान पर मानसी बलूनी, द्वितीय स्थान पर श्रेया वहीं तृतीय स्थान पर आकांक्षा रही।

निर्णायक मंडल में डॉ प्रीति तिवारी, डॉ पूजा जैन और डॉ आशा बाला शामिल रहे।

इस प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ विशाल जोशी, मीता घोष के साथ ही स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : तीर्थनगरी के सभी डिपार्टमेंटल स्टोर होंगे बंद, 31 मार्च के बाद नहीं होगी इन स्टोर्स से शराब की बिक्री

Next Post

वित्त मंत्री अग्रवाल जीओएम में सदस्य नामित

वित्त मंत्री अग्रवाल जीओएम में सदस्य नामित देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को प्राकृतिक आपदाओं या आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिये मंत्रीसमूह (जीओएम) में सदस्य नामित किया गया है। इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए […]
a 1 4

यह भी पढ़े