Header banner

हवलदार दीपेंद्र कंडारी को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित

admin
j 1 9

हवलदार दीपेंद्र कंडारी को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की पुष्पांजलि अर्पित

देहरादून/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश ने रविवार को देहरादून के शिमला बाईपास स्थित नयागांव रतनपुर में पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव निवासी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार दीपेंद्र कंडारी के आकस्मिक निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हे पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में केंद्र एवं राज्य सरकार परिवारजनों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें : श्री बदरीनाथ धाम में श्री नर-नारायण जयंती का समापन

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मेरी सैनिक पृष्ठभूमि होने कारण में सैनिकों और उनके परिवारजनों के दुःख और समस्या को समझ सकता हूं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते लेकिन, शहीद की वीरता और उसके पराक्रम का बखान करना और उनको यादों की जिंदा रखने प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है और प्रदेश की धामी सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : पहले सदन में खूब बहस और नोकझोंक की, फिर चाय पार्टी में दिल खोलकर मिले, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से गर्मजोशी से की नमस्ते

इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी 17वीं गढ़वाल राइफल का ही जवान था। मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने 17वीं गढ़वाल के जवान अठुरवाला निवासी शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे। जिसमे क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : भारत का निराशाजनक प्रदर्शन: पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान एक गोल्ड मेडल लाकर पदक तालिका में भारत से ऊपर पहुंचा, विनेश फोगाट पर आज होगा फैसला

Next Post

एसजीआरआरयू विमेनोवेटर के प्लेटफार्म पर महिलाओं ने किया अपना बिजनेस पिच कंपटीशन

एसजीआरआरयू विमेनोवेटर के प्लेटफार्म पर महिलाओं ने किया अपना बिजनेस पिच कंपटीशन 15 बिजनेस आइडिया प्रतिभाग करेंगे नेशनल पिचिंग कंपटीशन में देहरादून/मुख्यधारा शनिवार को श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी (एसजीआर आरयू) में विमेनोवेटर की ओर से वी पिच कंपटीशन का […]
su

यह भी पढ़े