government_banner_ad राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ - Mukhyadhara

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ

admin
p 1 48

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ

पौड़ी/मुख्यधारा

उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय युवाओं/ उद्यमियों के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का उद्धघाटन किया गया।

p 1 47

कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पाबों, भरसार विश्वविद्यालय एवं व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी से लग-भग 140 छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों, स्थानीय उद्यमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी अभियान शुरू

महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के फैकल्टी मेंटर एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. कुमार गौरव जैन ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को सरकारी नोकरी का मोह त्यागकर स्वरोजगार में भी अपना भविष्य संवारना चाहिए ताकि हम आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार कर सके।

p 2 7

देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ. गौरव जोशी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा एवं महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की आख्या सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के बीच में रखी तथा कहा की यह महाविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित हुआ है जिसमे आगे की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी

कार्यक्रम में मुख्य अथिति मंडल अध्यक्ष अमर सिंह नेगी ने महाविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविरो में बढ़- चढ़कर प्रतिभाग करने से ही छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय बेरोजगारों को स्वरोजगार के नए आयाम प्राप्त होंगे।

सम्मानित अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने छात्र छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होने वाले स्वरोजगार के साधनों से भी अवगत कराया।

p 3 3

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं मुख्य वक्ता डॉ. अवनीश कुमार ने छात्र-छात्राओं से वर्तमान समय की मांग क्या है और हम किस-किस क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, इस विषय पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विचार साझा किए और उन्हें भविष्य में उद्यमिता अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : मोरी की बेटी महक ने बिखेरी प्रतिभा की महक, हासिल की ये उपलब्धि

देव भूमि उद्यमिता केंद्र के जिला नोडल ऑफिसर डॉ. अरुणेश पांडेय ने कहा कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के नोडल अधिकारी डॉ० गणेश चंद ने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है कि हमे अपना उद्यम स्थापित करके बेरोजगारों के लिए नए नए रोजगार के अवसर पैदा करने है ताकि हम नौकरी लेने नही देने वाले बन सके। भरसार विश्वविद्यालय से डॉ पारस एवं डॉ. राजेंद्र ने कहा कि हम कृषि, उद्यानिकी, फ्लोरीकल्चर एवं जड़ी बूटियों के कृषिकरण को अपना कर उद्यम स्थापित कर सकते है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों के लिए काल बना धामी सरकार का 1064 “भ्रष्टाचारमुक्त एप”, 68 भ्रष्टाचारी भेजे जेल

प्रसिद्ध उद्यमी विकास कुकरेती ने कहा कि कर्म करने वाला व्यक्ति ही उद्यमी बन सकता है जिसके लिए हमे निरंतर प्रयास करने चाहिए। स्थानीय उद्यमियों में मोहन सिंह जी, प्रधान गुलाब सिंह नेगी जी, नवीन गुसाई जी, भरत सिंह भंडारी जी आदि ने अपने अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ. पुनीत वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर एवं डॉ. आलोक कंडारी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिनका विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह यात्रा मार्ग व धाम में मिल रही सुविधाओं की जमकर की सराहना रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा मानसून सीजन समाप्ति की ओर है। पिछले एक सप्ताह में मौसम साफ होने से […]
k 1 20

यह भी पढ़े