हलचल: हल्द्वानी में अचानक RTO office में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापा मारने से क्यों मचा हड़कंप। आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल क्यों हुए फरार, पढ़िए इस रिपोर्ट में - Mukhyadhara

हलचल: हल्द्वानी में अचानक RTO office में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापा मारने से क्यों मचा हड़कंप। आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल क्यों हुए फरार, पढ़िए इस रिपोर्ट में

admin
haldwani 1

हलचल: हल्द्वानी में अचानक आरटीओ दफ्तर (RTO office) में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के छापा मारने से क्यों मचा हड़कंप। आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल क्यों हुए फरार, पढ़िए इस रिपोर्ट में

  • आरटीओ का लिया स्पष्टीकरण
  • दफ्तर के बाहर शराब की बोतल व गन्दगी पाई जाने पर दुकानदार का किया चालान व किया गया गिरफ्तार
  • बिना लाइसेंस के चल रहे सीएससी सेंटर को किया सील

हल्द्वानी/मुख्यधारा

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक आरटीओ दफ्तर में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। कमिश्नर दीपक रावत को औचक निरीक्षण में दफ्तर में कई सारी अनियमितताएं मिली हैं।

कमिश्नर ने आरटीओ दफ्तर के बाहर शराब की बोतलें (विभिन्न ब्रांड के 29 निप्स)और गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर की। शराब पाए जाने पर आबकारी विभाग ने धारा 21/60 का अंतर्गत कार्यवाही की गई व एक को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानों में भी छापेमारी की।

यह भी पढें : उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)

कमिश्नर की छापेमारी देख मौके से आरटीओ के बाहर बैठने वाले दलाल फरार हो गए। इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी के मौजूद न होने पर नाराजगी जताते हुए आरटीओ का स्पष्टीकरण मांगा है।

इसके अलावा आरटीओ के बाहर बिना लाइसेंस के चल रहा एक कॉमन सर्विस सेंटर( संचालक गौरव चावला) व अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया है।इस दौरान कमिश्नर ने लाइसेंस बनवाने आए लोगों से बातचीत की और पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Video : यूपी से नेपाल घूमने गए चार दोस्तों ने सोचा भी नहीं होगा यह अंतिम सफर होगा, विमान हादसे के समय चारों ‘फेसबुक लाइव’ थे-उसी दौरान मौत ने मारा झपट्टा

छापेमारी में आरटीओ परिसर के बाहर फास्ट फूड की दुकान शिवालिक रेस्टोरेंट में शराब की बोतलें भी मिली। जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया है।

कमिश्नर ने आरटीओ परिसर में गंदगी देखने के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को भी ऐसे दफ्तरों में लगातार औचक निरीक्षण करना चाहिए, जो जनता से जुड़े हुए हो।कमिश्नर ने अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग (Police SI Transfer): अब देहरादून जिले में इन चौकी प्रभारियों सहित इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के हुए ट्रांसफर

आरटीओ कार्यालय में कार्यप्रणाली सुधारने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दी। परिसर में लंबे समय से खड़ी गाड़ियों की समय से नीलामी करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विमल कुमार पांडेय, नन्दकिशोर, तहसीलदार संजय सिंह सहित कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी

Next Post

ऐतिहासिक गेन्द मेला डाडामण्डी में बोले ब्लॉक प्रमुख Mahendra Rana : ग्राम पंचायत बौंठा की धरोहर है मंच सभागार। गेन्द मेला समिति को दिए 21 हजार

ऐतिहासिक गेन्द मेला डाडामण्डी में बोले ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) : ग्राम पंचायत बौंठा की धरोहर है मंच सभागार। गेन्द मेला समिति को दिए 21 हजार द्वारीखाल/मुख्यधारा ऐतिहासिक पौराणिक गेन्द मेला डाडामण्डी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने […]
mela 1

यह भी पढ़े