गर्मी में मौसम कूल-कूल (Weather cool in summer) : मई में होने लगा सर्दी का एहसास, 10 साल में सबसे ज्यादा ठंडा दिन - Mukhyadhara

गर्मी में मौसम कूल-कूल (Weather cool in summer) : मई में होने लगा सर्दी का एहसास, 10 साल में सबसे ज्यादा ठंडा दिन

admin
IMG 20230503 WA0006
  • Weather cool in summer:

मौसम का कूल-कूल : मई में होने लगा सर्दी का एहसास, यह महीना भीषण चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उत्तर भारत सुहाने मौसम का ले रहा आनंद

मुख्यधारा डेस्क 

देश में दो प्रदेश ऐसे हैं जहां चुनाव की सियासी सरगर्मी जारी है। यह दोनों राज्य हैं कर्नाटक और उत्तर प्रदेश । 6 दिन बाद यानी 10 मई को कर्नाटक में एक चरण के लिए विधानसभा चुनाव होने हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कल यानी 4 मई को यूपी में पहले चरण के लिए 37 जिलों में वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 11 मई को यूपी निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा। यह तो रही सियासी और चुनाव की बात।

अब बात कर रहे हैं एक राहत भरी खबर की जो पिछले 7 दिनों से जो उत्तर भारत के साथ देश के अधिकांश भागों में लोगों को कूल (ठंडा) बनाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं मौसम के मिजाज की। मई का महीना शुरू हो गया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) पर हुआ जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में मंत्री ने भी मारे तमाचे, मंत्री बोले FIR कराएंगे

मई के महीने में आमतौर पर गर्मी और हिट पर लोगों के पसीने छुड़ा देते हैं। लेकिन इस बार मौसम इतना मेहरबान है कि लोगों को खूब आनंद आ रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक बादल छाए हुए हैं, रिमझिम कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंडी हवाएं लोगों का मन मोह ले रही हैं। घरों में एसी और कूलर बंद हो गए हैं।

IMG 20230503 WA0007

ठंड का एहसास भी हो रहा है। बता दें कि मई का महीना अपनी गर्मी और तपिश के लिए जाना जाता है लेकिन जिस तरह बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। वो फरवरी महीने की ठंडक का एहसास करा रही है।

कल यानी मई महीने का पहला दिन, पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिन और पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा। दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है।

अगर हम बात करें उत्तराखंड की तो इस समय चार धाम यात्रा जारी है। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच चारधाम यात्रियों को कुछ परेशानी जरूर हो रही है।

केदारनाथ में आसमान से लगातार हो रही बर्फीली बरसात भी श्रद्धालुओं के हौसले डिगा नहीं पा रही। माइनस में गोते लगा रहे तापमान और बर्फबारी के बावजूद भक्त भोले के दर्शन के लिए डटे हुए हैं। हालांकि मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए 3 मई तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं।

चमोली में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बदरीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं का हौसला बारिश और सर्द मौसम पर भारी पड़ रहा है। बारिश के बावजूद भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।

दिल्ली एनसीआर में मौसम तो रविवार शाम से ही काफी ठंडा हो गया था। लेकिन मई की सुबह बादल आए और झूमकर बरसे। जिससे लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल गई। दिल्ली के तमाम इलाकों में दिनभर बारिश का आलम रहा।

पिछले हफ्ते 40 के पार गया पारा अचानक से लुढ़ककर नीचे आ गया। सर्द मौसम ने पूरे दिल्ली एनसीआर का ही नहीं, तमाम मैदानी इलाकों का मौसम कूल-कूल कर दिया। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है।

विभाग के अनुसार बुधवार को देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अनुमान है, जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Next Post

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Aggarwal) मारपीट प्रकरण: इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढें दोनों पक्षों की FIR

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Aggarwal) मारपीट प्रकरण: इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढें दोनों पक्षों की FIR ऋषिकेश/मुख्यधारा तीर्थनगरी ऋषिकेश में गत दिवस मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व एक युवक के मारपीट वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के […]
IMG 20230503 WA0000

यह भी पढ़े