सख्ती : पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं भारत, केंद्र ने पाक के खिलाफ लिए पांच कठोर फैसले, पड़ोसी को एयर स्ट्राइक का भी सता रहा डर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया गया। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 1 मई तक का वक्त दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिक अब भारत दौरा नहीं कर सकेंगे। भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद किए। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।
मुख्यधारा डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान को बख्शने के मूड में नहीं है । पाकिस्तान की सरकार और आर्मी भी जानती है कि भारत जवाबी हमला (एयर स्ट्राइक) जरूर करेगा। केंद्र सरकार के कड़े रवैये के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद भारत सरकार ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वार्राइच को तलब कर उन्हें एक औपचारिक ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ नोट सौंपा।
पर्सोना नॉन ग्राटा का मतलब है कि किसी राजनयिक या विदेशी व्यक्ति को किसी विशेष देश में प्रवेश या रहने से मना करना। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को ये नोट थमाया है, जिसके बाद उन्हें एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ना होगा। ये फैसले प्रधानमंत्री आवास में कैबिनेट बैठक में लिए गए।
इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में थे, जहां उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने बैसरन घाटी का हवाई दौरा भी किया।
बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया गया। अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को इस रास्ते से लौटने के लिए 1 मई तक का वक्त दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिक अब भारत दौरा नहीं कर सकेंगे।
भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी। सिंधु जल समझौता रद करने से पाकिस्तान की इकोनमी हो सकती है बदहाल। पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: वनाग्नि काल में अलर्ट मोड में रहें अधिकारी : अपर प्रमुख वन संरक्षक, CFC
इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि पूर्व में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद नहीं किया था।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार का दिन अहम होने जा रहा है।
सरकार द्वारा लागू की गई पाबंदियां दिखाई देने लगी हैं। आज सुबह अटारी बॉर्डर पर सन्नाटा रहा। सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया था।
पहलगाम हमले के बाद आज केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी होंगे शामिल
केंद्र सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यों में मृतकों की पार्थिव देह पहुंच रही है। वहां उनके अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं।
बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और सभी दलों को हालात की जानकारी देंगे और सरकार के रुख से अवगत करवाएंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका से लौटते ही दिल्ली पहुंचे। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट किया, राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और आज सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। बता दें कि राहुल गांधी पिछले हफ्ते अमेरिका गए थे। उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे।
यह भी पढ़ें : यात्रा व्यवस्थाओं को परखने गंगोत्री धाम पहुंचे आईजी नपलच्याल
राजनाथ के साथ सीडीएस व तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुखों की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा सकने वाले सैन्य कदमों पर चर्चा हुई। बाद में राजनाथ ने इन कदमों की जानकारी सीसीएस बैठक में पीएम मोदी व अन्य मंत्रियों के साथ साझा की। राजनयिक कदमों के अलावा पाकिस्तान को जल्द ही किसी सैन्य कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। भारत की ओर से पीओके (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) में स्ट्राइक के खतरे का डर है। यहां पर लश्कर के लॉन्च पैड हैं। लगभग 740 किमी लंबी एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है। भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक्शन में है। पाकिस्तान को अब सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ सता रहा है। सेना ने पीओके में आतंकियों के 42 कैंप की पहचान कर ली है।
यह भी पढ़ें : मंत्री रेखा आर्या ने विकास कार्यों के लिए दिए 15.5 लाख