हैकेथान में छात्रों ने प्रस्तुत किए बेहतरीन आईडियाज़

admin
g 1 4

हैकेथान में छात्रों ने प्रस्तुत किए बेहतरीन आईडियाज़

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आजयोजित हैकेथान में छात्र-छात्रओं ने क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाले समाधानों का प्रदर्शन किया इनमें वर्चुअल गार्डन जैसी नई तकनीकें शामिल हैं।

देश के विभिन्न स्थानों को हैकेथान प्रतियोगिता के लिए चुना गया है जिसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है।

हैकेथान में 153 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। हैकेथान में छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं के समाधानों को नई तकनीकों के जरिए निकालने में जुटी हुई हैं। इसमें इमोशन सेंसर एआई, स्टडी मैनेजमेण्ट के लिए ईडू लर्न एआई, वारड्रोब मैनेजमेण्ट व ड्रेसिंग स्टाइल को और भी बेहतर बनाने वाले आधुनिक आईडियाज़ शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा सीएम धामी ने महिला कल्याण एवं शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया

छात्र-छात्राओं के आईडियाज़ को डा. प्रभदीप सिंह, डा. सुमित पुण्डिर, डा. सरिश्मा डांगी, सिद्धान्त थपलियाल, अक्षय राजपूत परिक्षण करेंगे। हैकेथान में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को स्मार्ट इण्डिया हैकेथान में अपने आईडियाज़ व प्राटो टाइप को आगे ले जाने का मौका मिलेगा। हैकेथान में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।

हैकेथान का आयोजन केन्द्र के शिक्षा मंत्रालय व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ग्राफिक एरा के टीबीआई सेल के सहयोग से किया है। कार्यक्रम में रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट के डायरेक्टर डा. भास्कर पंत, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. देवेश प्रताप सिंह, डा. अभिषेक शर्मा और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Eco Tourism: धनोल्टी क्षेत्र में पारिस्थितिकी और ईको टूरिज्म के विकास के लिए NMCGWII परामर्श कार्यशाला आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लाल चावल (Red Rice) की खुशबू से महक रहा है नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र

लाल चावल (Red Rice) की खुशबू से महक रहा है नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र उच्च गुणवत्ता और पौष्टिकता से भरपूर गुणों वाले लाल चावल की मांग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में है बेहद अधिक चंपावत/मुख्यधारा यदि सोच सकारात्मक हो तो […]
c 1 2

यह भी पढ़े