सुद्धोवाला अस्थाई जेल से जाली काटकर एक बंदी फरार, मुकदमा दर्ज - Mukhyadhara

सुद्धोवाला अस्थाई जेल से जाली काटकर एक बंदी फरार, मुकदमा दर्ज

admin
jail kaidi

देहरादून। चोरी के आरोप में सुद्धोवाला में बनाई गई अस्थाई जेल में बंद एक बंदी फरार हो गया। इससे जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उसकी काफी खोजबीन की गई, किंतु उसका पता नहीं चल पाया। उसके खिलाफ जेल प्रशासन की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी राहुल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर गत दिवस ही अस्थाई जेल में रखा गया था। शनिवार को वह बाथरूम में गया था। जब काफी समय बाद भी वह नहीं आया तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई हरकत न होने के चलते दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखने पर पता चला कि वहां स्थित एक खिड़की की जाली को काटकर उक्त बंदी वहां से फरार हो गया है। इसके बाद उसकी आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। इस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताते चलें गत दिनों जेल में काफी संख्या में कैदियों में कोरोना संक्रमण के पाए जाने के बाद वहां सीधे बाहर से आने वाले बंदियों को नहीं रखा जा रहा है। यही कारण है कि सुद्धोवाला में ही अस्थाई जेल बनाई गई है।

यह भी पढें : Corona बड़ी खबर : उत्तराखंड में आज फिर नए रिकॉर्ड के साथ 950 पाॅजीटिव और 18 मौतें। इन चार जिलों से सबसे ज्यादा मामले

Next Post

कुमाऊं विवि के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स-2020 से सम्मानित

देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय के योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट को योग, सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्रों में किए गए बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु देहरादून में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लाइंस क्लब द्वारा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड्स -2020 […]
PicsArt 09 06 11.19.30

यह भी पढ़े