एसीएस राधा रतूड़ी ने तिब्बती पुनर्वास नीति (Tibetan resettlement policy) के संबंध में ली बैठक, दिए ये निर्देश - Mukhyadhara

एसीएस राधा रतूड़ी ने तिब्बती पुनर्वास नीति (Tibetan resettlement policy) के संबंध में ली बैठक, दिए ये निर्देश

admin
r1

एसीएस राधा रतूड़ी ने तिब्बती पुनर्वास नीति (Tibetan resettlement policy) के संबंध में ली बैठक, दिए ये निर्देश

राज्य सरकार के सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर तिब्बती पुनर्वास नीति पर अपनी आख्या अथवा अनापत्ति प्रेषित करने के निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में तिब्बती पुनर्वास नीति के संबंध में बैठक के दौरान राज्य सरकार के सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर तिब्बती पुनर्वास नीति पर अपनी आख्या अथवा अनापत्ति प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। एसीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को तिब्बती पुनर्वास नीति को प्रख्यापित करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य में निवास कर रहे तिब्बती नागरिकों को मिल सके इसके लिए तिब्बती पुनर्वास नीति को प्रख्यापित किया जाना आवश्यक है।

r2

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ऑरबिटल एथेरेक्टॉमी (Orbital Atherectomy) का प्रयोग कर बचाई 80 वर्षीय मरीज़ की जान

बैठक के दौरान उत्तराखण्ड में निवासरत तिब्बती समुदाय के प्रतिनिधियों ने शासन को जन्म प्रमाण पत्र बनने में आ रही दिक्कतें, भूमि स्वामित्व विवाद, आवास, सड़क, पेयजल का ना मिलना जैसी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। तिब्बती समुदाय के प्रतिनिधियों ने राज्य में तिब्बती संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शासन से सहायता की अपेक्षा की है।

बैठक में विशेष सचिव गृह विभाग रिद्धिम अग्रवाल, निवेदिता कुकरेती, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून प्रत्यूष सिंह, अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सेन्ट्रल तिब्बतन वेलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी एवं देहरादून में निवासरत तिब्बती समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढें : उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन, राष्ट्रीय स्तर की प्रथम रेड रन मैराथन 2023 (First Red Run Marathon 2023) में राज्य का बजा डंका

Next Post

पर्वतारोहण (Mountaineering) है जीवट, जोखिम और रोमांच का पर्याय : रेखा आर्या

पर्वतारोहण (Mountaineering) है जीवट, जोखिम और रोमांच का पर्याय : रेखा आर्या निम की उपलब्धियां हैं महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय, कई चुनोतिपूर्ण कार्यो को सफलतापूर्वक दिया है अंजाम पर्वतारोहण का साहसिक खेल हमें हर पल जिन्दगी और मौत से साक्षात्कार कर […]
a 1 7

यह भी पढ़े