ब्रेकिंग: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (vice president of india) कल हरिद्वार में। पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था   - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (vice president of india) कल हरिद्वार में। पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था  

admin
images 97
देहरादून/मुख्यधारा

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (vice president of india) शनिवार 19 मार्च को देहरादून और हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। उनके उत्तराखंड आगमन को लेकर पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान कर्मचारियों को समय से पहले नियत स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति की यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (vice president of india) 19 मार्च को हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय आएंगे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय में नया स्थापित दक्षिण एशियाई शांति एवं सुलह संस्थान का उद्घाटन करने के साथ ही एशिया के प्रथम बाल्टिक सेंटर का निरीक्षण करेंगे।

उपराष्ट्रपति (vice president of india) की यात्रा को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन, डीआईजी रेंज गढ़वाल करण सिंह नगन्याल व DIG देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने पुलिसकर्मियों को इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने आसपास के ड्यूटी स्थलों को सघन चेकिंग करवा लें। यही नहीं संदिग्ध वस्तु के मिलने पर उसकी तत्काल सूचना उपलब्ध करवाई जाए। इसके अलावा हवाई अड्डे के आसपास भी चेकिंग करने के लिए कहा गया है। मीटिंग के दौरान एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा भी उपस्थित थे।
Next Post

एक नजर: होली पर "बेडू पाको बारामासा"(baramasa) गीत गाकर कार्यवाहक CM पुष्कर धामी ने सतरंगी बना दिया माहौल

मुख्यधारा/देहरादून  होली के अवसर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से “बेडू पाको बारामासा” (baramasa) गीत गाकर होली के माहौल को सतरंगी बना दिया। मौका था होली का तो भला कैसे कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी […]
1647589629667

यह भी पढ़े