Header banner

अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं : DM आशीष चौहान

admin
p 1 41

अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं : DM आशीष चौहान

जिलाधिकारी ने ली राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

पौड़ी/मुख्यधारा

राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों  को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

p 1 42

सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को  निर्देश दिये कि जिन दुकानों के स्वामियों द्वारा राजस्व जमा नहीं किया है उनसे समय पर राजस्व प्राप्त करें।  परिवहन विभाग द्वारा इस वर्ष अगस्त तक 36449 वाहनों की चैकिंग में से 6774 वाहनों के विरुद्व प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी है।  साथ ही 236 वाहन सीज किए गए।  जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को ओर प्रगति बढ़ाते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : दु:खद : भालू के हमले में गंभीर घायल हुए चैन दास (Chain Das) ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

कहा कि नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने खनन अधिकारी को कहा कि जहां अवैध खनन की संभावनाएं हैं उन क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान कोई पकड़ में आता है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाएं। इसके अलावा उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत चोरी के लिए छापेमारी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में खनन अधिकारी राहुल नेगी, एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट, एआरटीओ एन.के. ओझा, आबकारी निरीक्षक रविंद्र डिमरी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल के छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में पाया स्थान, छात्र बने सेना में धर्म गुरु (नायब सूबेदार)

Next Post

श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित सभी मंदिरों में भोग प्रसाद (Bhog Prasad) व्यवस्था की शुद्धता एवं गरिमा बनी रहेगी पूर्ववत

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति की पहल श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित सभी मंदिरों में भोग प्रसाद (Bhog Prasad) व्यवस्था की शुद्धता एवं गरिमा बनी रहेगी पूर्ववत देहरादून/मुख्यधारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा […]
IMG 20240923 WA0070

यह भी पढ़े