प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने ग्राम कोठार में ईष्ट देवी मां काली यज्ञ अनुष्ठान में की पूजा अर्चना - Mukhyadhara

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने ग्राम कोठार में ईष्ट देवी मां काली यज्ञ अनुष्ठान में की पूजा अर्चना

admin
d 1 4

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने ग्राम कोठार में ईष्ट देवी मां काली यज्ञ अनुष्ठान में की पूजा अर्चना

द्वारीखाल/मुख्यधारा

आज विकासखण्ड द्वारीखाल के ग्राम कोठार में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने रावत बन्धुओं द्वारा आयोजित ईष्ट देवी मां काली यज्ञ अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।

d 3 1

आज कोठार ईष्ट देवी मां काली यज्ञ में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा का रावत बन्धुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एवं ग्रामवासियों द्वारा ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया।

यह भी पढें : आसान नहीं चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra)

प्रमुख द्वारा मां काली यज्ञ अनुष्ठान में रावत बन्धुओं के साथ पूजा अर्चना की तथा सभी के लिए सुख शान्ति एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।

ग्रामवासियों से वार्ता के क्रम में प्रमुख ने कहा कि हमें अपने देवी देवताओं का पूजन करना बडे सौभाग्य की बात है। जब कोरोना बीमारी आई थी तो हम सब भयभीत हो गये थे। सबका मिलना जुलना बन्द हो गया था, परन्तु आज देवी मां की कृपा से प्रत्येक गांव में रौनक व खुशहाली है। हमें अपने देवी देवताओं का नितस्मरण करना चाहिए।

d 2 3

मैं रावत बन्धुओं का भी हदय से धन्यवाद करता हूँ कि आपने मुझे इस पावन यज्ञ में आमन्त्रित कर मुझे सम्मान दिया है।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

इस अवसर पर प्रधान कोठार आशा रावत, महेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, रघुवीर सिंह, टेक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह, संजीव जुयाल, राजेश बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, छत्रपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह रावत, पुष्पा देवी द्वारीखाल, सीमा देवी प्रधान उतिण्डा, नीरज सिंह, जयवीर सिंह, चन्दन सिंह रावत, विकासखण्ड के अधिकारी/कर्मचारी व बड़ी संख्या में श्रद्वालु व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Next Post

गुड न्यूज: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) के डाॅक्टरों ने 9 वर्षीय बच्ची के जबड़े के जोड़ को दोबारा किया तैयार

गुड न्यूज: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (Mahant Indiresh Hospital) के डाॅक्टरों ने 9 वर्षीय बच्ची के जबड़े के जोड़ को दोबारा किया तैयार बच्ची की पसली की हड्डी से हिस्सा लेकर जबड़े के जोड़ को दोबारा किया तैयार आयुष्मयान योजना […]
health 1 1

यह भी पढ़े