मतपेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए: राजीव महर्षि

admin
s 1 26

मतपेटियों से छेड़छाड़ एक जघन्य अपराध है, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए: राजीव महर्षि

देहरादून/मुख्यधारा

नगर निगम देहरादून के चुनाव वार्ड 41 इंदिरापुरम में मतदान संपन्न होने के उपरांत 23 जनवरी की रात्रि लगभग 10:00 बजे क्षेत्र के एक निर्दलीय प्रत्याशी और उसके सहयोगियों द्वारा मत पेटियों से छेड़छाड़ करने का कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकताओं ने आरोप लगाया। इन द्वारा यह बताया गया कि जब सामान्य परीक्षण के लिए रात्रि 10.00 बजे शास्त्री नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान स्थल पर कांग्रेस पार्टी के मतदान अभिकर्ता पहुंचे तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और उसके सहयोगियों को वहां उपस्थित पाया, जिसका कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा विरोध किया गया तो ये लोग मतपेटियों अपने हाथ में उठा कर भागने लगे। इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया।

देखें वीडियो

 

इसके बाद घटनास्थल पर महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर, अंजू दत्त शर्मा अन्य कार्यकताओं को लेकर इंदिरा नगर चौकी पहुंचे और इस घटनाक्रम की रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी की पार्षद प्रत्याशी पायल बहल द्वारा लिखा दी गई।

यह भी पढ़ें : समान नागरिक संहिता (UCC) के विधिक बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा, इसके उल्लंघन पर दाण्डक परिणामों से कराया रूबरू

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि मतपेटियों से छेड़ छाड़ एक जघन्य अपराध है और इस पर पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

s 1 26

s 1 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े