Header banner

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई टूर्नामेंट को श्रीलंका या दुबई में करवाने के पक्ष में

admin
m 1 7

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई टूर्नामेंट को श्रीलंका या दुबई में करवाने के पक्ष में

मुख्यधारा डेस्क

फरवरी 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी से बड़ी मांग करेगी। ये मांग चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव की होगी। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका या दुबई में करवाने को लेकर आईसीसी से बातचीत करेगा। हालांकि, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले को लेकर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : भाजपाइयों में शोक, भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी, सीएम धामी ने प्रकट की शोक संवेदनाएं

पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज में खेलने भी भारत नहीं गया था। भारत के मैच तब श्रीलंका में कराए गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट आईसीसी को भेज दिया है। आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बनेगा केदारनाथ मंदिर, मुख्यमंत्री धामी ने भूमि-पूजन कर किया शिलान्यास

बता दें कि साल 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। दोनों टीमों के बीच भिड़त आसीसी इवेंट में हुई। पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की जिद्द के बाद एशिया कप को हाइब्रेड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलें। भारतीय टीम ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने की परमिशन नहीं दी।

यह भी पढ़ें : चेतावनी : लगातार बारिश के बाद भीगे देश के अधिकांश राज्य, उत्तराखंड समेत कई जगह बाढ़ जैसे हालात, नदिया हुईं लबालब

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 405 केन्द्रों पर 14 जुलाई को दो सत्रों में होगी पी०सी०एस०(प्रारम्भिक) परीक्षा-2024

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 405 केन्द्रों पर 14 जुलाई को दो सत्रों में होगी पी०सी०एस०(प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 हरिद्वार/मुख्यधारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 […]
b 1 4

यह भी पढ़े