Header banner

15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव विकास (Rawai Basantotsav Vikas Mela) बजार की जातर का हुआ आगाज

admin
mela 1

15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव विकास (Rawai Basantotsav Vikas Mela) मेले बजार की जातर का हुवा आगाज।

  • मेले का इष्टदेवों ओडारुजखण्डी की देव डोलियों के सानिध्य में शुभारम्भ
  • कमल संस्कृत विद्यालय व पंडितों के वेदमन्त्रोंचार के साथ मेले का हुवा शुभारम्भ

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला खेल मैदान में आयोजित 15 दिवसीय रवांई बसंतोत्सव विकास मेले बजार की जातर का रविवार को रंगारंग आगाज हो गया है। मेले का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के इष्टदेव राजा रघुनाथ मटिया महासू ओडारु जखंडी की देव डोलियों की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

mela 2

रंवाई बसन्तोत्सव विकास मेला व बजार की जातर विगत पांच वर्षों से भव्यता से मनाया जाता रहा है जो पहले एक दिवसीय बजार की जातर के रूप में पौराणिक मेले के रूप में मनाया जाता रहा।

यह ही पढ़े : UKPSC: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग वर्ष 2023 में करेगा 32 परीक्षाओं का आयोजन, सभी परीक्षाएं सम्पन्न कराने को आयोग ने की नई टीम तैनात: डॉ0 राकेश कुमार

मेले को पिछले को नगर पंचायत गठन के बाद पिछले पांच वर्षों से विस्तारित कर इसे भव्य बनाने के लिए नगर पंचायत ने रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के रूप में 15 दिवसीय मेले के रूप में मेले का शुभारंभ किया गया।

रंवाई घाटी के पुरोला नगर पंचायत स्थित खेल मैदान में पिछले वर्षों की तरह लगने वाले रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का आयोजन देव डोलियों की उपस्थिति में पारम्परिक बध्य्यंत्रो,पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मेले के उद्घाटन में जंहा शुभारंभ देव डोलियों की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शुखशांति व समृद्धि के लिए दर्शकों ने मन्नत मांगी वंही जौनसार बावर व प्रदेश के लोकगायक डॉ नंदलाल भारती, सुंदर प्रेमी तथा रंवाई के लोक ग़ायकअनिल-सुनील बेसारी, सुधीर किंकरवान,प्रकाश आदि स्थानीय कलाकारों के गीतों का दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: Uttarakhand: “घुघूति बासूति” संकलन बनेगा स्कूली पाठ्यक्रम का अंग

नगर पंचायत हरिमोहन नेगी ने मेले में आये सभी अतिथियों व दर्शकों का धनयवाद करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया है मेले में स्थानीय उत्पादों,स्थानीय कलाकारों को विशेष महत्व देते हुए कला को निखारने का मौका मेले के मंच से मिलेगा वंही मेले में दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को एक ही स्थान पर घरेलू आवश्यकताओ की कई वस्तुएं उपलब्ध मिल सकेंगी तथा बच्चों व बड़ों को मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की चर्खियां, झूले,ड्रेगन आदि मौजूद हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : सीएम धामी की मंत्रिमंडल (CM Dhami’s cabinet meeting) बैठक आज, जोशीमठ सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना

उन्होंने सभी दर्शकों व मेलार्थियों से शांतिपूर्ण मेले का आनंद लेने की अपील की।मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, पण्डित बालकृष्ण नौडियाल, राजाराम,शिव प्रसाद नौटियाल,जगमोहन नौडियाल, रविन्द्र सिंह नेगी,जयेंद्र रावत,जयेंद्र राणा,बद्री प्रसाद, बिहारी लाल शाह,राकेश पंवार,दिनेश चौहान,प्रह्लाद रावत,लोकेंद्र रावत, गोपाल कैंतुरा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

स्थानीय नर्सरी में उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त कलमी सेब के पौधे पुरोला विधायक Durgeshwar Lal ने बागवानों को बांटे निःशुल्क

स्थानीय नर्सरी में उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त कलमी सेब के पौधे पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने बागवानों को बांटे निःशुल्क नीरज उत्तराखंडी/पुरोला पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित शीतकालीन पौध वितरण कार्यक्रम में […]
purola 4

यह भी पढ़े