चारधाम यात्रा के दौरान वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने किए हैं विशेष प्रबंध

admin
u 1 12

चारधाम यात्रा के दौरान वनाग्नि नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने किए हैं विशेष प्रबंध

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड राज्य का दो-तिहाही से अधिक भू-भाग वन क्षेत्र है। वनाच्छादित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य अपनी सौन्दर्यता एवं समृद्ध जैव विविधता के कारण विश्व में एक विशिष्ट स्थान रखता है। प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा हेतु वनाग्नि प्रबन्धन / नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं।

वन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों एवं वन क्षेत्रों के समीप स्थित विभिन्न पर्यटक स्थलों आदि पर प्रतिवर्ष वनाग्नि रोकथाम / नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वन मुख्यालय स्तर से निम्नानुसार निर्देश निर्गत किये गये हैं, ताकि यात्रा के दौरान वनाग्नि नियंत्रण / प्रबन्धन की कार्यवाही सुगमतापूर्वक संचालित की जा सके :-

1. चारधाम यात्रा मार्गों के अन्तर्गत स्थित मॉडल क्रू-स्टेशनों/क्रू-स्टेशनों में पर्याप्त संसाधनों एवं क्रू-सदस्यों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

2. प्रति 20 किलोमीटर की दूरी के Stretch में QRT का गठन।

3. यात्रा मार्गों पर मोबाइल क्रू टीमों को 24×7 संचालित करने हेतु प्रत्येक Quick Response Team (QRT) के साथ नियमित कार्मिकों के अतिरिक्त 04 फायर वाचरों की तैनाती।

4. चारधाम यात्रा मार्गों के निकट स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्त्रां, दुकान मालिकों एवं उनके स्टाफ के सदस्यों तथा परिवहन निगम / टैक्सी चालकों / परिचालकों से भी समन्वय स्थापित कर वनाग्नि नियंत्रण / रोकथाम हेतु प्रेरित किया जाये।

5. वनाग्नि रोकथाम / नियंत्रण हेतु आम जनमानस / वन पंचायतों / ग्रामपंचायतों / महिला-युवा मंगल दलों से सहयोग हेतु समन्वय करते हुए जनजागरूकता हेतु Do’s and Don’ts अपील/पोस्टल / साईन बोर्ड तथा हूटर के माध्यम से संदेश प्रसारित किये जायें।

6. कृषि भूमि पर ओण/आड़ा जलाने को प्रतिबन्धित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

7. वन मुख्यालय में स्थापित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर (ICCC) में स्थापित एकीकृत helpline number 1926 का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये।

उक्त के अनुपालन हेतु सभी सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश निर्गत किये गये है, जिसके अनुसार योजना तैयार करने की कार्यवाही गतिमान है।

u 1 11

u 2 2

यह भी पढ़ें : आक्रोश : सिंगटाली पुल का संकल्प-जन आंदोलन में उमड़ा जन सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कार्रवाई: जनसुरक्षा को दांव पर रख रोड कटिंग कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों व ठेकेदारों पर मुकदमें दर्ज

कार्रवाई: जनसुरक्षा को दांव पर रख रोड कटिंग कराने वाली एजेंसियों के अधिकारियों व ठेकेदारों पर मुकदमें दर्ज सक्रिय प्रशासन, जन सुरक्षा में लापरवाही पर, सख्त एक्शन मुकदमें दर्ज,  तमाम नियम कायदे दाव पर रख किया जा रहा था कार्य, […]
dun 1 1

यह भी पढ़े