मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने 21 परिवादों की सुनवाई कर 2 का किया निस्तारण

admin
c 1 5

मानवाधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने 21 परिवादों की सुनवाई कर 2 का किया निस्तारण

चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के परिवादों की गोपेश्वर में हो रही सुनवाई

चमोली / मुख्यधारा

मानवाधिकार आयोग की ओर जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में बुधवार को दो दिवसीय मानवाधिकार संरक्षण एवं सुशासन के संवेदनीकरण पर परिवादों की सुनवाई शुरु हो गई है। बुधवार को पहले दिन चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के परिवादों की सुनवाई की गई। इस दौरान 2 परिवादों का पूर्ण निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया।

c 1 6

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश : शराब माफिया गैंग के जानलेवा हमले में गंभीर घायल हुए पत्रकार योगेश डिमरी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

चमोली जिला पंचायत सभागार में उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय मानवाधिकार संरक्षण एंव सुशासन के संवेदीकरण और परिवादों की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित करना आवश्यक है। समाज में सभी की जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों के हनन की जानकारी होने पर उसे उचित मंच पर रख निस्तारित किया जाए। बुधवार को आयोजित सुनवाई के दौरान 21 परिवादों की सुनवाई करते हुए 2 परिवादों को निस्तारण किया गया। जबकि सुनवाई के दौरान 5 परिवाद पंजीकृत किए गए। गुरुवार को चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जनपद के 36 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। दूसरी ओर इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गोष्ठी आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आश कार्यकर्तियों को कानूनी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें :हिंडोलाखाल क्षेत्र में दर्दनाक हादसा (Accident) : कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों की मौत, एक गंभीर घायल

इस मौके पर न्यायमूर्ति बीके बिष्ट, मानवाधिकार आयोग के सदस्य गिरधर सिंह धर्मसत्तू व राम सिंह मीणा, सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी, निबधक विधि बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पुनीत कुमार, अनु सेवक राजेंद्र सिंह झिंक्वांण, अपर जिलाधिकारी विवके प्रकाश, उपजिलाधिकारी चमोली राजकुमार पांडे, पुलिस उपधीक्षक प्रमोद शाह, जिला बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह राणा, अधिवक्ता समीर बहुगुणा, रैजा चौधरी, ज्ञानेंद्र खंतवाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी बंसल ने नगर निगम देहरादून में वर्षों से चली आ रही कार्य प्रणाली को कार्यभार ग्रहण करने के पांचवे दिन ही बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने की सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने की सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण के दिए निर्देश चमोली / मुख्यधारा जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को सीएम हेल्पलाइन 1905 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने विभागों […]
ch

यह भी पढ़े