मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की शूटिंग हुई मोईला टॉप पर - Mukhyadhara

मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की शूटिंग हुई मोईला टॉप पर

admin
c 1 18

मेरे गांव की बाट फिल्म के गानों की शूटिंग हुई मोईला टॉप पर

*मोईला टॉप की खूबसूरती देखकर अभिभूत हुए फिल्म के निदेशक अनुज जोशी

चकराता/मुख्यधारा

जौनसारी फिल्म “मैरे गांव की बाट” के शूटिंग की टीम जेसे ही मोईला टॉप पर पहुंची तो फिल्म के लेखक व निर्देशक अनुज जोशी मोईला टॉप की प्राकृतिक सुन्दरता को देखकर अभीभूत हो गए, उन्होंने कहा कि फिल्म के लोकेशन के लिए जौनसार बावर सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है।

c 1 19

मैरे गांव की बाट फीचर फिल्म के दूसरे चरण की शूटिंग जौनसार बावर में चल रही है, बड़े पर्दे पर बनने वाली फिल्म की पहली बार मोईला टॉप पर शूटिंग हो रही है, इस दौरान फिल्म के लेखक व निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिहाज से जौनसार बावर के ग्रामीण दृश्यों के साथ ही बांज बुरांश और देवघर के घने घने जंगलों के बीच में छोटे-छोटे बुग्यालों में फिल्म के गानों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थान है। फिल्म की दृष्टि से ‌हर प्रकार की लोकेशन जौनसार बावर में मिल रही है, जिसके दृश्य दर्शकों को अत्यंत पसंद आएंगे।

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने दिए सख्त आदेश, एसजीआरआर मेडिकल पीजी के छात्र-छात्राएं नहीं कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्ट के.एस चौहान ने कहा कि जौनसार बावर में फिल्म बनाने का उद्देश्य यहां के अत्यंत सुंदर स्थानों को प्रचारित प्रसारित करना है जिससे तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

c 2 3

उन्होंने कहा है कि बावर क्षेत्र में फिल्म के गीतों की अधिकांश शूटिंग हो गई है अब लाखामंडल, गढ़ बैराट आदि स्थानों पर भी शूटिंग होगी।

शूटिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान, अभिनेत्री प्रियंका, गुड्डी चौहान, रीना चौहान, अमित चौहान, आदि के अलावा फिल्म के मुख्य सहायक निदेशक दीपक नेगी, कैमरामैन हरीश नेगी, अमित वी कपूर, प्रोड्यूसर मैनेजर विजय वि. शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत चमोली में मुंदोली में शुरू की गई आलू बीज उत्पादन योजना

Next Post

Uttarakhand: केदारनाथ के अलावा ये हैं रुद्रप्रयाग जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल

Uttarakhand: केदारनाथ के अलावा ये हैं रुद्रप्रयाग जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। भगवान शिव के प्रिय निवास स्थान 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों को धाम […]
k 1 12

यह भी पढ़े