Header banner

अजब-गजब:  पीएमओ का बड़ा अधिकारी बताने वाला ठग (Kiran Patel) पुलिस की गिरफ्त में, चेहरे पर हाव-भाव और सूट-बूट देखकर पुलिस अधिकारी भी खा गए गच्चा, वीडियो

admin
IMG 20230317 WA0017

अजब-गजब:  पीएमओ का बड़ा अधिकारी बताने वाला ठग (Kiran Patel) पुलिस की गिरफ्त में, चेहरे पर हाव-भाव और सूट-बूट देखकर पुलिस अधिकारी भी खा गए गच्चा, वीडियो

मुख्यधारा डेस्क 

आज एक ऐसी ठग की कहानी बताने जा रहे हैं जो अपने शौक और रील बनाने के लिए माहिर था। चेहरे पर हाव-भाव और सूट-बूट से अच्छे-अच्छे पुलिस अधिकारी भी धोखा खा गए। आखिरकार यह ठग पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।

जम्मू कश्मीर का दौरा कर सुर्खियों में आने वाले ने खुद को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बताया। किरण पटेल ने जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचने के बाद खुद को पीएमओ का अतिरिक्त निदेशक, रणनीति और अभियान बताया। गुजराती व्यक्ति किरण पटेल पर फर्जीवाड़े का शक होने पर श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने किरण पटेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी गड़बड़ी और समय पर ढोंगी का पता लगाने में विफलता के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

IMG 20230317 WA0016

बता दें कि खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में रणनीति और अभियानों का जिम्मा संभालने वाला एडिशनल डायरेक्टर बताने वाले पटेल को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने गोपनीय रखा।

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का मामला नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम 58 के तहत सदन में उठाया

गुरुवार को मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद यह मामला सामने आया। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी गिरफ्तारी के दिन ही एफआईआर दर्ज की गई थी या वह दर्ज करने में कुछ देरी हुई थी।

इस ठग ने घाटी में पहली यात्रा फरवरी में की थी। तब उसने हेल्थ रिसॉर्ट्स का दौरा किया था। अर्धसैनिक बल और पुलिस की सुरक्षा के साथ उसके विभिन्न स्थानों की यात्राओं के कई वीडियो हैं। वह पैरामिलिट्री गार्डों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ के बीच से गुजरता हुआ नजर आ रहा है।

वह श्रीनगर में क्लॉक टॉवर लाल चौक के सामने फोटो खिंचवाते हुए भी नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात पुलिस की एक टीम भी जांच में शामिल हो रही है।

बता दें कि किरण पटेल नाम के शख्स की ट्विटर बायो में इन्हें पीएचडी डिग्री धारक बताया गया है। ट्विटर की टाइमलाइन देखने पर पता लगता है कि इसने जम्मू कश्मीर दौरे के बारे में कई फोटो-वीडियो पोस्ट की हैं। इसमें एक वीडियो में उन्हें सुरक्षाबलों के साथ जम्मू कश्मीर की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है।

Next Post

ब्रेकिंग: संसद में भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच जमकर टकराव, विपक्ष ने केंद्र खिलाफ की नारेबाजी, सोनिया, खड़गे और राहुल भी हुए शामिल, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

संसद में भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच जमकर टकराव, विपक्ष ने केंद्र खिलाफ की नारेबाजी, सोनिया, खड़गे और राहुल भी हुए शामिल, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित मुख्यधारा डेस्क  राजधानी दिल्ली में सोमवार से बजट के दूसरे सत्र […]
IMG 20230317 WA0042

यह भी पढ़े