Header banner

रैन बसेरों व अलाव की हो समुचित व्यवस्था : प्रेमचंद

admin
a 1 8

रैन बसेरों व अलाव की हो समुचित व्यवस्था : प्रेमचंद

देहरादून/मुख्यधारा

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के सभी निकायों में शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी निकाय यह सुनिश्चित कर लें कि रैन बसेरों की संख्या पर्याप्त है। यदि जरूरत महसूस हो तो इनकी संख्या को बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand: धामी कैबिनेट में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय, पढें पूरी डिटेल

उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ सफाई के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर तथा कंबल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी निकायों को शीत लहर से निपटने के लिए 10-10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जनहित में इस धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से किया जाए ताकि लोगों को ठंड के मौसम में राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें : पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने पुलिस महानिदेशक से की शिष्टाचार भेंट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा को निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग व्यवस्था किए जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति

दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा को निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग व्यवस्था किए जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत अगले विश्व दिव्यांग दिवस तक सभी दिव्यांग जनो को जिलेवार […]
d 1 23

यह भी पढ़े