एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस की चिकित्सा शिक्षा इकाई (Medical Education Unit) का बेसिक मेडिकल एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला  - Mukhyadhara

एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस की चिकित्सा शिक्षा इकाई (Medical Education Unit) का बेसिक मेडिकल एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला 

admin
s 1 6

एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस की चिकित्सा शिक्षा इकाई (Medical Education Unit) का बेसिक मेडिकल एजुकेशन पर तीन दिवसीय कार्यशाला 

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के द्वारा चिकित्सकीय शिक्षा (मेडिकल एजुकेशन) में सुधार हेतु एवं फैकल्टी
चिकित्सकों के कौशल व निपुणता में वृद्धि हेतु समय-ंउचयसमय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते हैं। इसी कड़ी में श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में ‘बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन ऑन मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी ऑफ फैकल्टी‘ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला (14 से 16 जून 2023) का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

इस कार्यशाला का लक्ष्य एम0बी0बी0एस0 के छात्र-ंउचयछात्राओं को चिकित्सा शिक्षा देने वाले युवा व वरिष्ठ फैकल्टी चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा शिक्षा प्रणाली से अवगत करवाना है। इससे भविष्य में डॉक्टर बनने वाले मेडिकल छात्र-ंउचयछात्राएं मरीजों का बेहतर उपचार कर पायेंगे। अंततः हमारे समाज को बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा। इसके अलावा देश की चिकित्सा प्रणाली में लोगों का विश्वास भीसजय़ेगा।चिकित्सा क्षेत्र के फैकल्टी सदस्यों से जो अपेक्षाएं समाज रखता है उनकी पूर्ति करने में यह कार्यशाला एक अग्रिम कदम है। इन्हीं लक्ष्यों तक पहुॅंचने के लिए श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ साइंसेज की चिकित्सा शिक्षा इकाई (मेडिकल एजुकेशन युूनिट-ंउचयएम0ई0यू0) द्वारा इस बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन ऑन मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी ऑफ फैकल्टी का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढें : सेना (Army) में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंडी युवाओं के लिए अच्छी खबर: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

इस कार्यशाला में 29 युवा व वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एस0जी0आर0आर0आई0एम0 एण्डएच0एस0 के प्राचार्य डॉं0 राम कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा शिक्षा इकाई समय-ंउचयसमय पर इस प्रकार की शिक्षाप्रद कार्यशालाएं, निरन्तर चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम व संगोष्ठियॉं आयोजित कराती रहती हैं जिसका लाभ फैकल्टी सदस्यों, मेडिकल छात्र-ंउचयछात्राओं व अंततः समाज को भी मिलता है। चिकित्सा शिक्षा इकाई के समन्वयकों डॉं0 पुनीत ओहरी व डॉं0 अंजली चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से फैकल्टी सदस्य चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में विश्व भर में हो रहे नवीन कार्यों व अनुसंधान से परिचित होते रहते हैं। इससे चिकित्सकीय शिक्षा प्रदान करने की फैकल्टी की दक्षता में भी वृद्धि होती है। कार्यशाला में फैकल्टी का ज्ञानवर्धन करने में डॉ0 ललित कुमार, डॉं0 आलोक वी0 माथुर, डॉं0 रोबिना मक्कड़ एवं डॉं0 मेघा लूथरा भी शामिल रहे।

यह भी पढें : तीन राज्य अलर्ट: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय (Biparjoy’)’ खतरनाक रूप लिए तेजी से बढ़ रहा, मचा सकता है भारी तबाही, पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वीडियो

ज्ञातव्य है कि इन सभी चिकित्सा शिक्षा इकाई सदस्यों को इस तरह की कार्यशालाओं को कराने का प्रशिक्षण एडवांस कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन (ए0सी0एम0ई0) प्राप्त है। यह कार्यशाला नेशनल मेडिकल कमीशन (एन0 एम0सी0) द्वारा अनुमोदित है।

Next Post

ब्रेकिंग: पुरोला में महापंचायत को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले को सुनने से किया इनकार, 19 जून तक धारा 144 लागू

ब्रेकिंग: पुरोला में महापंचायत को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मामले को सुनने से किया इनकार, 19 जून तक धारा 144 लागू उत्तरकाशी/मुख्यधारा उत्तराखंड के पुरोला में कल यानी 15 जून को होने वाली महापंचायत […]
purola 1 5

यह भी पढ़े