दु:खदः पौड़ी गढ़वाल में बाघ ने ली रिटायर्ड शिक्षक की जान (Tiger killed retired teacher) डीएम ने किया ये आदेश जारी - Mukhyadhara

दु:खदः पौड़ी गढ़वाल में बाघ ने ली रिटायर्ड शिक्षक की जान (Tiger killed retired teacher) डीएम ने किया ये आदेश जारी

admin
IMG 20230417 WA0000

दु:खदः पौड़ी गढ़वाल में बाघ ने ली रिटायर्ड शिक्षक की जान (Tiger killed retired teacher)

  • डीएम ने क्षेत्र के स्कूलों को दो दिन बंद रखने के आदेश

पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा

पौड़ी गढ़वाल से बड़ी दु:खद खबर आ रही है, जहां नैनीडांडा ब्लॉक के गांव में बाघ ने एक रिटायर्ड शिक्षक की जान ले ली। इससे पहले भी गांव में बीते गुरुवार को एक और ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। नरभक्षी खूंखार बाघ के भय से ग्रामीण खौफनाक हैं।

बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त घटी, जब वृद्ध शिक्षक की पत्नी और बच्चे देहरादून गए हुए थे। उक्त क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व पार्क से सटा हुआ है। जहां नैनीडांडा ब्लाक के भैड़गांव (सिमली) में बाघ ने रिटायर्ड शिक्षक रणबीर सिंह नेगी (75) की जान ले ली।

मृतक का घर गांव से अकेले जगह पर है, जहां रविवार को उनका क्षत-विक्षत स्थिति में घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों के पास उनका शव बरामद हुआ।

अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने उनकी जान शनिवार को ले ली होगी।

इस संबंध में गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने भी बाघ के हमले की पुष्टि की है। उन्होंने क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढें: ब्रेकिंग: MDDA देहरादून में हुआ बड़ा फेरबदल, देखें सूची

भय के माहौल में रह रहे ग्रामीण बताते हैं कि पिछले गुरुवार को भी बाघ ने ग्राम डल्ला में भी एक व्यक्ति को मार दिया था। इससे खूंखार बाघ के खतरे की आशंका से ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं।

स्कूली बच्चों को आने जाने में बड़ी कठिनाई हो गई है। इसके अलावा ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए जंगल में चारापत्ती लेने के लिए भी जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

Tiger killed retired teacher

जिलाधिकारी, गढ़वाल डा० आशीष चौहान ने बाघ के संभावित खतरे को भांपते हुए प्रभावित क्षेत्र में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार उपजिलाधिकारी लैन्सडौन के पत्र संख्या-175 / आ०ए०-2023 लैन्सडौन 14 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या- मैमो / 20का०-आपदा/2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 13.04.2023 को समय 5:00 बजे सांय ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल अन्तर्गत में बाघ (टाईगर) द्वार हमला किये जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के कारण ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4 तहसील रिखणीखाल एवं उसके आस-पास के निकटवती क्षेत्र में भय का माहौल होने के कारण एवं विद्यालय जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होने तक ग्राम डल्ला, पटटी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली तोल्या गाडियू जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों / आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु आख्या प्रेषित की गयी है। उक्त क्रम में ग्राम डल्ला पटटी पैनों-4, मेलधार, क्वीराली तोल्या, गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी आदि क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों/ आंगनबाड़ी केन्द्रों में 17.04.2023 एवं 18.04.2023 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।

IMG 20230416 WA0055

1

 

Next Post

राज्य सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने व उसके संवर्द्धन को प्रतिबद्ध : सीएम धामी (CM Dhami)

राज्य सरकार मेलों के संरक्षण, उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने व उसके संवर्द्धन को प्रतिबद्ध : सीएम धामी (CM Dhami) टिहरी / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागथात (बिरौड़) जौनपुर टिहरी गढ़वाल पहुंचकर नागदेवता मंदिर में मूर्ति […]
p2

यह भी पढ़े