मोरी: दुचाणू व टिकोची के गदेरे में जलस्तर बढ़ने से संकट से घिरे ग्रामीण, भारी नुकसान की सूचना - Mukhyadhara

मोरी: दुचाणू व टिकोची के गदेरे में जलस्तर बढ़ने से संकट से घिरे ग्रामीण, भारी नुकसान की सूचना

admin
mori 1 1

मोरी: दुचाणू व टिकोची के गदेरे में जलस्तर बढ़ने से संकट से घिरे ग्रामीण, भारी नुकसान की सूचना

नीरज उत्तराखंडी/आराकोट, मोरी

मोरी विकास खंड के आराकोट बंगाण क्षेत्र में 18 अगस्त 2019 को आई भीषण जल आपदा के जख्म अभी ठीक से भर भी नहीं पाए थे कि विगत रविवार को फिर एक और जल आपदा ने दस्तक देकर क्षेत्रवासियों को दहला दिया। क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के चलते बादल फटने से दुचाणू व टिकोची के मध्य बहने वाले गदेरे में अचानक जलस्तर बढ़ गया। जल प्रलय में 2 आवासीय भवन 3 गोशालाएं बाढ़ की भेंट चढ़ गई वही एक महिला सहित कई मवेशियों के बहने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार विगत रविवार को दुचाणु व टिकोची के बीच में बहने वाले गदेरे में बादल फटने के बाद आये भारी उफान ने तबाही मचा दी। बढ़े जलस्तर ने 2 आवासीय भवनों व 3 गोशालाओं को नुकसान पहुंचाया है। हादसे में एक महिला भूमि देवी (55) पत्नी मदन सिंह सहित कई मवेशियों के बहने की सूचना है। वही दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है।

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

एसडीआरएफ सहित् यूनी व मोरी पुलिस, तहसीलदार मोरी घटना स्थल हेतु रवाना हो गये हैं। लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने से मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं।

क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने तथा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गये है।

वही कांग्रेस अध्यक्ष यमुनाघाटी दिनेश चौहान ने बताया कि शासन व प्रशासन से लगातार आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण आराकोट में एसडीआरएफ के तैनाती की मांग की जा रही है।

यह भी पढें : red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

विगत रविवार को अगर मौके पर एसडीआरएफ होती तो महिला और मवेशियों को बचाया जा सकता था।

Next Post

ऋषिकेश: बारिश से हुए तांडव का महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने किया निरीक्षण

ऋषिकेश: बारिश से हुए तांडव का महापौर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने किया निरीक्षण ऋषिकेश/मुख्यधारा तीर्थ नगरी में आसमान से बरस रही आफत के बाद चारों और जल प्रलय दिखाई दे रहा है। वहीं  गंगा उफान पर है, जिसके चलते […]
r 1 9

यह भी पढ़े