वीडियो: विहिप अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
हल्द्वानी। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने हल्द्वानी पहुंचकर रोजगार और आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार पर खूब तंज कसे। इस दौरान वह यह कहने से भी नहीं चूके कि राम मंदिर भले ही बन रहा है, लेकिन राम राज्य की स्थापना नहीं हो रही है।
शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि भले ही देश में राम मंदिर बन रहा है, लेकिन राम राज्य की स्थापना नहीं हो पा रही है। हर जगह आर्थिक मंदी का असर है, जिसके कारण 5 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं और छोटे-बड़े उद्योग बंद हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को इस आर्थिक मंदी को स्वीकारने के बजाय बेरोजगारों के साथ मजाक किया जा रहा है।