Header banner

दर्दनाक हादसा : देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर 6 लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

admin
d 1 38

दर्दनाक हादसा : देहरादून में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर 6 लोगों को कुचला, चार की मौत, दो घायल

हादसे के बाद आरोपी फरार

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात राजपुर रोड पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार लोगों की जान ले ली और दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया है।

देहरादून राजपुर रोड पर इस हादसे में चारों मजदूरों की जान चली गई। इस कार ने फिर एक स्कूटर को भी टक्कर मारी, दो लोग घायल है। हादसे के बाद मर्सिडीज सवार लोग भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन आरोपियों को रात तक तलाश की लेकिन कोई गिरफ्त में नहीं आ सका। अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है होली का पर्व – सीएम धामी

इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया। पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है।

देहरादून पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे ट्रेस करने में लगी है। चंडीगढ़ नंबर की कार में चार से पांच लोग बताए जा रहे हैं, जो कि मसूरी की ओर से आ रही थी। हादसे में मंशाराम (30) पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, रंजीत (35), निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, धनीराम और 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर हास्पिटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने इन चारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर तथा मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

घायलों को पहले उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

इस दौरान आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पायी और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार को खोज रही है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के विजन को साकार करेगा उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसजीआरआरयू होली मिलन समारोह में उड़ा रंग गुलाल और जमकर हुई मस्ती

एसजीआरआरयू होली मिलन समारोह में उड़ा रंग गुलाल और जमकर हुई मस्ती देहरादून/मुख्यधारा एसजीआरआर विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में मंगलवार को होली मिलन समारोह वायब्रंेटिका धूमधाम के साथ मनाया गया। हाई वोल्टेज सोउंड पर सभी डीन, फेकल्टी टीचिंग व नाॅन टीचिंग स्टाफ […]
s 1 16

यह भी पढ़े