श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार (Shri Badrinath Temple Singh Gate) का किया ट्रीटमेंट - Mukhyadhara

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार (Shri Badrinath Temple Singh Gate) का किया ट्रीटमेंट

admin
b 1 6

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार (Shri Badrinath Temple Singh Gate) का किया ट्रीटमेंट

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) ने सिंह द्वार के उपचार रखरखाव का कार्य शुरू किया

गोपेश्वर/देहरादून, मुख्यधारा

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) द्वारा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई) के सहयोग से श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार में सूक्ष्म दरारों का उपचार- मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य पूजा- अर्चना के पश्चात शुरू कर दिया है।

b 2 2

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बीते वर्ष 2022 में शासन से श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार तथा श्री लक्ष्मी मंदिर की दीवारों में सूक्ष्म दरारों तथा सिंह द्वार के मध्य में हल्के जल रिसाव के उपचार तथा मरम्मत हेतु अनुरोध किया था तथा एएसआई अपर महानिदेशक (संरक्षण एवं वर्ल्ड हेरिटेज) जान्ह्वीज शर्मा से इस संबंध में विस्तृत वार्ता की थी। जिस पर माह अक्टूबर 2022 के प्रथम सप्ताह में आर्किलाजिकल सर्वे आफ इंडिया ( एएसआई) ने अपनी टीम से सिंह द्वार का निरीक्षण कराया था तथा सिंह द्वार में हल्की दरारों की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढें : उत्तराखंड में अलर्ट : इन जिलों में 10 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा (very heavy rainfall) की चेतावनी, आपातकालीन केन्द्र देहरादून ने जारी किए ये निर्देश

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि एएसआई ने दरारों के वृहत्त परीक्षण हेतु ग्लास टायल लगाये थे ताकि दरारों के घटने – बढने का सहीं आंकलन हो सके।

ग्लास टायल लगाने के बाद पुनः एएसआई द्वारा सिंह द्वार का निरीक्षण किया गया लेकिन दरारों में अधिक बदलाव अथवा बढ़ोतरी नहीं हुई नहीं भू धंसाव आंका गया।

अब इसके पश्चात अब प्रथम फेज के उपचार में सिंह द्वार के दायें भाग के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है सिंह द्वार के दोनों छोर का क्रमशः उपचार कार्य किया जा रहा है‌।

यह भी पढें : बड़ी खबर: सिविल पुलिस, एसटीएफ व बॉम्ब-स्क्वॉड में तैनात कर्मियों को भी मिल सकता है जोखिम भत्ता (risk allowance), मानवाधिकार आयोग ने जारी किए आदेश

सिंह द्वार के उपचार कार्य से पहले विधिवत पूजा अर्चना की गयी इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सहायक अभियंता गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, एएसआई ट्रीटमेंट एक्सपर्ट नीरज मैठाणी एवं आशीष सेमवाल अवर अभियंता गिरीश रावत आदि मौजूद रहे।

Next Post

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पोस्टर प्रतियोगिता (Poster Competition) का आयोजन

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पोस्टर प्रतियोगिता (Poster Competition) का आयोजन अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त 2023 को एन0 एस0 एस0 के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का […]
a 1 9

यह भी पढ़े