देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने पंतनगर विश्वविद्यालय का एक रिटायर अधिकारी दिनेश चंद जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में 22 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस प्रकार यह एसटीएफ की 23वीं गिरफ्तारी है। हल्द्वानी का कुसुम खेड़ा का रहने वाला है।
stf के ssp अजय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की पूछताछ और एकत्र किए गए साक्ष्य / इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर पंतनगर विश्वविद्यालय का सेवानिवृत्त असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट अफसर (A.E.O.) दिनेश चंद्र जोशी को गिरफ्तार किया गया है।
वह वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंतनगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगों से जुड़ा था। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए। जिसके लिए 80 लाख रुपए मिले थे।