विधायक खजान दास के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल ने रेसकोर्स उत्तर से घंटाघर कालिका मंदिर तक की जनसभाएं
देहरादून/मुख्यधारा
राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी महापौर सौरभ थपलियाल ने 9 वार्डों में रेस कोर्स उत्तर से विभिन्न क्षेत्रों प्रचार करते हुए घंटाघर कालिका मंदिर तक जनसंपर्क जनसभाएं की गई।
कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास के द्वारा हजारों कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनसंपर्क के माध्यम से जनता से अपील की। विधायक खजान दास जी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को चुना है मैं सौरभ थपलियाल को बहुत समय से जानता हूं सौरभ थपलियाल ने भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदों पर रहकर निष्ठा के साथ कार्य किया है उनकी छवि संगठन में ईमानदार व्यक्तित्व की रही है।
मुझे पूर्ण विश्वास है अपनी समस्त विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित जनता पर जो चुनाव के दिन कमल के फूल पर मोहर लगाकर सौरभ थपलियाल जी को महापौर पद के लिए चुनेंगे।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों के साथ विजई बनाएंगे भाजपा सरकार ने लगातार राजपुर विधानसभा के अंतर्गत अनेक कार्य किए हैं और आने वाले समय में भी जनता को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आपकी प्रत्येक समस्या का निवारण कर विकास के पथ चलते रहेंगे।
कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अभिनंदन करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रत्याशी के रूप में चुना है आप सब लोगों का मातृशक्ति का अपार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जिस प्रकार उत्तराखंड राज्य बनाने में हमारी मातृशक्ति का अहम योगदान रहा था मुझे लगता है आप मुझे महानगर देहरादून का सेवक के रूप में कार्य करने का मौका देंगे मैं राजपुर विधानसभा की सम्मानित जनता से निवेदन करता हूं कि आपका बेटा आपका भाई आपकी सब समस्याओं का निवारण करते हुए आपकी सेवा में दिन-रात एक करते हुए कार्य करूंगा।
मैं संकल्प लिया है कि महानगर देहरादून में बढ़ते नशे के व्यापार को जड़ से खत्म कर अपनी आने वाली नई युवा पीढ़ी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर कंधे से कंधे मिलाकर उनके साथ चलूंगा।
कार्यक्रम में पार्षद प्रत्याशी वार्ड 20 राहुल पवार वार्ड 21 रोहन चंदेल वार्ड 25 मनोज कुमार जाटव वार्ड 26 प्रियंका आनंद वार्ड 27 वैभव अग्रवाल वार्ड 24 विशाल कुमार वार्ड 22 अनीता घर वार्ड 23 विमला गॉड वार्ड 19 संतोख नागपाल आदि प्रत्याशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गोयल विनय गोयल दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल भगवत प्रसाद मकवाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया जयपाल बाल्मीकि पूनम शर्मा कमलेश रमन देवेंद्र पाल मोटी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा राहुल रावत आशीष रावत प्रदीप कुमार अक्षत जैन संजय कुमार रोहित रावत ऋषभ पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।