Header banner

ब्रेकिंग उत्तराखंड : थम नहीं रही कोरोना संक्रमितों की रफ्तार

admin
corona

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोविड 19 संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक उधमसिंहनगर जिले से है, जबकि दूसरा देहरादून जनपद का है। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हो गई है। यहां एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की ब्रेन हेमरेज के कारण एम्स ऋषिकेश में मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति देहरादून जनपद के चमन बिहार से बताया जा रहा है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों के कारण दिल्ली के एक अस्पताल से अपना उपचार कराकर 30 अप्रैल को देहरादून पहुंचे। वह क्षेत्र में दुकानदारी का काम करते थे।  उनका 28 अप्रैल को दिल्ली के अस्पताल में सैंंपल लिया गया था और उनकी रिपोर्ट आज दिल्ली में पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार चूंकि उनका टेस्ट दिल्ली में पॉजिटिव आने के कारण उनका रिकॉर्ड उत्तराखंड वाले आंकड़ों में नहीं जुड़ेगा। यही कारण है कि आज शाम को जारी उत्तराखंड हेल्थ रिपोर्ट में 60 की बजाय 59 कोरोना संक्रमित मरीजों को ही दर्शाया गया है।

इससे पहले आज दोपहर को ऊधमसिंहनगर जनपद से एक मामला सामने आया है। ऊधमसिंहनगर जनपद का ये व्यक्ति कंटेनर में एक व्यक्ति को छिपाकर लाया था। पुलिस ने उसके सेंपल जांच के लिए भेजे। जहां आज हल्द्वानी मेडिकल कालेज से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

FB IMG 1588424847903

इससे पहले तीन दिन पूर्व ऊधमसिंहनगर जिले में एक ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण पाया गया। यहां करीब 26 दिनों से कोई नया मामला न आने के कारण राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन अब यहां तीन-चार दिन के अंतराल में ही दो मरीज सामने आ चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 59 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

शनिवार को एम्स ऋषिकेश, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, दून मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से कुल 240 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, जबकि अन्य सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अभी तक कुल 7369 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 6786 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को कुल 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि 258 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है। शनिवार को उत्तराखंड के अस्पतालों में भर्ती कोरोना के दो और मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब 19 सक्रिय मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी दुःखद खबर : पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तराखंड के 2 जवान शहीद

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाया जाएगा उत्तराखंड। इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी को कितनी मददगार होगी ये फोन नंबरों की सूची!

Next Post

सोमवार चार मई से सोशल डिस्टेंसिंग के पहरे में खुलेंगे उत्तराखंड के सरकारी सरकारी दफ्तर

10 से चार बजे तक खुलेंगे सरकारी ऑफिस। लंबे समय बाद जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी समूह ग व घ के पचास फीसदी कर्मचारी ही जाएंगे कार्यालय देहरादून। चार मई यानि सोमवार से सभी सरकारी कार्यालोंं के ताले खुल जाएंगे। शासन ने इस […]
secretariat 2

यह भी पढ़े