ब्रेकिंग: आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) सीएम जगन मोहन रेड्डी ने की घोषणा - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) सीएम जगन मोहन रेड्डी ने की घोषणा

admin
IMG 20230131 WA0044

आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी विशाखापट्टनम (Visakhapatnam), सीएम जगन मोहन रेड्डी ने की घोषणा

मुख्यधारा डेस्क 

जल्द ही विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने घोषणा करते हुए कहा कि विशाखापट्टनम जल्द ही राज्य की राजधानी बनने जा रहा है।

राजधानी दिल्ली दौरे पर पहुंचे सीएम रेड्डी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूं जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है। मैं भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूं।

बता दें कि इससे पहले 23 अप्रैल 2015 को चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा सरकार ने अमरावती को आंध्र प्रदेश की अगली राजधानी घोषित किया था।

इसके बाद 2020 में जगन सरकार ने ही आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां होने की बात कही थी। इनमें अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल का नाम सामने आया था। हालांकि, बाद में वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया था और अमरावती को ही राजधानी बनाने की बात कही थी।

साल 2014 में तेलंगाना के अलग होने के बाद कुछ समय तक हैदराबाद दोनों राज्यों की राजधानी थी।

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग राशिफल(Rashiphal), जानिए आपके लिए कैसा रहेगा फरवरी का पहला दिन

मुख्यधारा पर आज का पंचांग राशिफल(Rashiphal), जानिए आपके लिए कैसा रहेगा फरवरी का पहला दिन दिनांक- 01 फरवरी 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – बुधवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन […]
Rashiphal

यह भी पढ़े